मुंबई इंडियंस की वापसी: धमाकेदार जीत से बदला पूरा माहौल

गिरे तो राख हुए, उठे तो बादशाह बने – मुंबई इंडियंस की कहानी

गिरे तो ऐसा गिरे कि मानो राख हो गए और जब उठे तो ऐसा उठे कि बादशाहहे खास हो गए यह कहानी है मुंबई इंडियंस की वो मुंबई इंडियंस जो दो मैच में बड़ी बुरी तरह हारी बिखरी हुई टीम नजर आई बहुत सवाल खड़े हुए लेकिन जब सही जगह सही चेंजेस हुए तो नतीजा यह रहा कि मुंबई डोमिनेट कर गई डोमिनेट कर गई अपने घर में बादशाहों की तरह कोलकाता नाइट राइडर जो डिफेंडिंग चैंपियन है उसे हराया या कहें कि पटक के हरा दिया धूल में मिला दिया बेइज्जती की धागा खोल दिया केकेआर इस मैच में चारों खाने चित हो गई केकेआर ने जैसे तैसे 116 रन बनाए थे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाए जबकि इंपैक्ट प्लेयर तक बल्लेबाज खिला लिया था और जब गेंदबाजों की बारी आई तो कोलकाता के जो तमाम तुर्रम खान हां थे चाहे वो हर्षित राणा हो दो ओवर में 28 रन चाहे वो रसल हो दो ओवर पांच गेंद 35 रन नरेंद्र तीन ओवर 32 रन उनकी पिटाई कर कर के मुंबई ने इस मैच को खत्म कर दिया मुंबई ने अपने ऑलमोस्ट सारे बॉक्सेस क्लिक कर दिए रियान रिकल्टन जबरदस्त फॉर्म में आ गए सूर्यकुमार यादव ने विंटेज सूर के लक्षण दिखा दिए रोहित शर्मा का एक सवाल है जो वक्त के साथ जवाब दे देगा लेकिन फिलहाल कहानी यही है कि मुंबई इंडियंस आर बैक इन आईपीएल 2025 और वो बता रहे हैं कि भैया हमको बाकी टीमों से मत गिनना हम मुंबई इंडियंस हैं इस साल जलवा जलाल होगा बीते साल की तरह हम नहीं खेलेंगे मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता था बल्लेबाजी करने का फैसला किया था केकेआर को चारों खान ने चित किया उसके बाद आठ विकेट से मैच जो है वो जीत कर लिया मुंबई इंडियंस फिलहाल टेबल पर सिक्स नंबर पर पहुंच गई है और यह बता रही है कि अब हमको आर हमको सीएसके से अलग करके दिखेगा हम सीएसके नहीं है मुंबई इंडियंस इससे पहले वो टीम थी जो एक भी मैच नहीं जीत पाई थी दो के दो मैच हारने वाली इकलौती टीम थी पॉइंट टेबल पर 10वें नंबर पर थी लेकिन एक जीत जो कमाल की जीत थी 12 ओवर पांच गेंद में 121 रन चेस कर लेना और तकरीबन 43 गेंदे रहना यह बताता है कि मुंबई इंडियंस ने दमखम दिखाया है और 10वीं पोजीशन से इज्जत के साथ अपने आप को ऊपर उठाया सवाल यह भी क्या मुंबई यहां से सीजन को पलट सकती है अ मुंबई इंडियंस में 99 प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन अब वो वापस कर गए हैं और जबरदस्त परफॉर्मेंस जो है मैं फिर कह रहा हूं 43 गेंद रहते मैच जितना ये बहुत बहुत बड़ी बात है


 

मुंबई की वापसी – केकेआर को धूल चटाकर किया डोमिनेट

केकेआर वाला मुकाबला एक तरफ़ा मुकाबला हो गया जल्दी मैच खत्म हो गया बोरिंग मैच हो गया और यह सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि एक नया लड़का आता है जो ट्रेंट बोल्ट के साथ ऐसी गेंदबाजी करता है कि समझ में ही नहीं आता है मतलब मुंबई के सारे बॉक्सेस क्लिक हो गए ट्रेंट बोल्ट चार ओवर 23 रन एक विकेट दीपक चहर दो ओवर 19 रन दो विकेट टॉप ऑर्डर जो था वो ध्वस्त कर दिया और उसके बाद वो लड़का आता है जिसका नाम अश्विनी कुमार है वो अकेले ही मैच पलट कर चला आता है अकेले मैच पलटता है अश्विनी कुमार के परफॉर्मेंस का नतीजा है कि मुंबई ने यह मैच केकेआर से जीता है यह इतना छोटा टोटल डिर्व नहीं करती केकेआर केकेआर एक तोप टीम है उसके पास अच्छे बल्लेबाज हैं उसके पास क्विंटन डीकॉक थे उसके पास सुनील नरेंद्र थे तीन नंबर पर रहणे थे चार नंबर पर उसका रघुवंशी थे पांच पर वेंकटेश अयर थे छह पर रिंकू सिंह थे सात नंबर पर मनीष पांडे थे आठ नंबर पर रसल थे नौ नंबर पर रमदीप थे अब आप सोचो वो टीम जिसके पास नौ नंबर तक बल्लेबाज हो इनफैक्ट 10वें नंबर का जो बल्लेबाज है वो भी ऑलराउंडर है हर्षित राणा एक टीम के पास 10 बल्लेबाज हैं और 10 बल्लेबाज के बाद आप 116 रन बना पाते हो तो फिर कुछ खास है और वो खास था दीपक चहरी गेंदबाजी वो खास था ट्रेंट बोल्ट का शुरुआत का अटैक और अश्विनी कुमारी गेंदबाजी इन तीन पेसर ने मिलके मैच को खत्म कर दिया अश्विनी कुमार इंडियन आईपीएल हिस्ट्री के पहले प्लेयर बन गए जिन्होंने एक मैच में पहले मैच में चार विकेट निकाले डेब्यू में और मैन ऑफ द मैच का खिताब हुआ अश्विनी की वजह से एक्चुअली आज मुंबई इंडियंस ये मैच जीती है वैसे क्या आप जीते प्रोबू पर वेल अगर नहीं जीते या जीते अगर जीते तो आपको बधाई नहीं जीते तो कोई बात नहीं कल का मैच है 

ट्रेंट बोल्ट और दीपक चहर का घातक अटैक – केकेआर के बल्लेबाजों की उड़ी धज्जियां

एलएसजी का मैच है पंजाब से दोनों तगड़ी टीम है आपको सिर्फ इतना बताना है कि क्या लखनऊ जो है वो पंजाब को हराएगी लिंक हमने बायो में दे रखा है आप जाइए कल के मैच को देखिए और कैलकुलेट करने के बाद अपनी टीम को चुन लीजिए प्रोबो वो ऐप है जहां पर बुद्धि का इस्तेमाल होता है तुक्का नहीं मराता दोनों टीमों को कैलकुलेट कीजिएगा कल का मैच 50-50 है जो टीम कल अच्छा खेलेगी वो जीतेगी इंटरेस्टिंग मैच है लिंक बायो में दे रखा है 4 करोड़ से अधिक यूजर है और जिस लिंक से हमारे आप अगर आप जाते हैं तो आपको बहुत सारे इनाम भी मिलेंगे वैसे ही इनाम जैसे आज अश्विनी कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच का 16 गेंदों में लड़के ने चार विकेट निकाले आंद्रे रसेल जैसे घातक प्लेयर को क्लीन बोल्ड कर दिया पंजाब से आकर एक लड़का आईपीएल में छाता है तबाही मचाता है अ कमाल है यार कमाल है अद्भुत है इस साल आईपीएल इंटरेस्टिंग है क्योंकि नए-नए लड़के आ रहे हैं इसी मैच में आप देखो अश्विनी कुमार इस मैच में चले हैं अश्विनी से पहले विग्नेश फुतुर थे जो सीएसके वाले मैच में चले थे अ वर्मा साहब ने अनिकेत वर्मा ने कल तबाही एसआरएच के मैच में मचाई थी सो ये जो नए लड़के हैं इनका टेंपरामेंट इनकी स्टाइल जबरदस्त है और हम सब काफी ज्यादा इनसे इंप्रेस हो रहे हैं कि यार ये लड़के कितना दमखम रखने वाले हैं हार्दिक पांड्या की भी तारीफ होनी चाहिए मौका दिया हालांकि एक ओवर और करवा सकते थे चार विकेट लड़के को मिल गए थे अगर एक ओवर और कराया होता तो शायद एक-दो विकेट और निकाल लेता बट पहली बॉल पर अजिंक्या रह रहाणे देन रिंकू सिंह देन मनीष पांडे एंड देन रसेल को बोल्ड मारना आई थिंक दैट वास माय फेवरेट मोमेंट तीन ओवर 24 रन चार विकेट मैच ख़ यह आईपीएल नए लड़कों का है

रोहित शर्मा अब भी चिंता का विषय – लेकिन मुंबई इंडियंस के बाकी बॉक्स हो रहे क्लिक

 विग्नेश पुथर का है प्रियांश आर्य का है अनिकेत वर्मा का है अश्विनी कुमार जैसे खिलाड़ियों का है यह बड़े-बड़े नामों वाला नहीं है जैसे वेंकटेश अय्यर साहब हैं 24 करोड़ में विकेट थे आज केकेआर एक्चुअली में पछता रही होगी केकेआर ने फिलसॉल्ट को छोड़ा केकेआर ने मिचल स्टार्क को छोड़ा वेंकटेश अय्यर के लिए मतलब फिलस हर मैच में रन मार रहे थे क्विंटन डीकॉक एक मैच में चले एक मैच नहीं चले चलो ठीक है तीन में एक मैच तो अकेले दम पर जीता दिया बट व्हाट अबाउट बॉलिंग स्पेंसर जॉनसन विकेट नहीं निकाल रहे थे स्पेंसर जॉनसन स्ट्रगल कर रहे हैं लेकिन अगर आप उधर देखोगे स्पेंसन जॉनसन दो 14 रन दिए मिचल स्टार्क ने पांच विकेट निकाले मैच डिफाइनिंग ओवर वो कर रहे हैं फिलस को आप देखो यह अलग तरह के लोग हैं यह अलग तरह की गेंदबाजी है यह अलग तरह की परफॉर्मेंस है और इसका नतीजा यह है कि अलग चीजें निकल कर आ रही है ₹24 करोड़ आरसीबी आज थैंक यू बोल रही हो केकेआर को कि भाई साहब बच गई क्योंकि आरसीबी ने भी 23.5 करोड़ तक की बोली लगाई थी वेंकटेश अय्यर पर नहीं काम आई मुंबई ने जिस पर दांव लगाया था वो काम आ गया रिकल्टन पर लगाया था 41 गेंदों में 62 रन चार चौके पांच और टॉप क्लास की पारी जो थी वो आज यहां दिखाई पड़ी वैसी पारी जो है सूर्य कुमार यादव की थी मतलब मुझे विंटेज सूर देखे हुए जमाना गुजर गया था और मैं मिस कर रहा था कि सूर्य कुमार यादव किस दिन परफॉर्म करेंगे नौ गेंद में 27 रन तीन थे दो थे तीन चौके थे बट जिस तरह से खेला वो जो सूर्य कुमार यादव का टच था वो मुझे अच्छा लग रहा था बहुत अच्छा लगा और आई पर्सनली एंजॉयड सूर्य कुमार यादव की इस तरह की बल्लेबाजी मुझे लगा यार ये टॉप क्लास परफॉर्मेंस है और मुंबई को जाना चाहिए मुंबई चाहे तो फिल साल्ट को अभी भी हटा सकती है अ विल जैक्स को हटा सकती है या विल जैक्स पर एक दो मैच में और दौं लगा सकते हैं बिकॉज़ दे हैव गुड नंबर थ्री नंबर फोर उनके पास तिलक वर्मा है उनके पास सूर्यकुमार यादव है देन दे हैव हार्दिक पांड्या दे हैव नमन धीर एक नीचे चाहे तो बल्लेबाज खिला सकते हैं या विल जैक्स के साथ भी वो कंटिन्यू कर सकते हैं ये उन पर डिपेंड करता है बट उनका ऊपर का कोटा जो है वो ऑलमोस्ट फिक्स हो चुका है 



केकेआर की रणनीतिक भूल – फिल सॉल्ट और मिचेल स्टार्क को छोड़कर भारी पड़ी

एंड दे आर गुड देयर गुड देयर अच्छी टीम लग रही है मुंबई दीपक चहर और ट्रेंड बोल्ट के फॉर्म में आने से उसके अलावा अगर आप देखोगे अश्विनी कुमार जैसे गेंदबाज के इंपैक्ट डालने से विग्नेश फुतुर देन सटनर सो बॉलिंग भी उनकी जबरदस्त हो गई है मुझे लगता है कि यह बॉलिंग के साथ वो बेहतर कर सकते हैं आज फिर ट्रेंट बोल्ट ने रिकॉर्ड बनाया और ये क्या गजब की उनकी गेंदबाजी थी और जबरदस्त तरीके से विकेट निकाला 31 मैच मुंबई के लिए खेले हैं और आज पहली बार ट्रेंट बोल्ट वानखेड़े में खेल रहे थे और विकेट निकालना शुरुआती ओवर्स में मुझे लगता है ये बहुत बहुत इंटरेस्टिंग चीजें जो है दीपक चहर का भी जबरदस्त गेंदबाजियां दिखाई पड़ी मैं उनकी गेंदबाजी से भी बहुत इंप्रेस था कि यार सही समय पर वो सही फॉर्म में केकेआर आज थोड़ी परेशान होगी क्योंकि केकेआर कहीं से नहीं दिखाई पड़ी केकेआर अजिंक्य रहाणे की बैटिंग उतनी चल नहीं रही रिंकू सिंह पूरी तरह फ्लॉप हो चुके हैं उसके अलावा रमनदीप बीते सालों की तरह उतने इंपैक्टफुल नहीं है रसल और नरेंद्र ना बैटिंग में ना बॉलिंग में कहीं इंपैक्ट डाल पा रहे हैं मतलब केकेआर को थप्पड़ चाहिए होगा हो सकता है वापस लौट आए यू नेवर नो मतलब थप्पड़ जैसे मुंबई को पड़ा था बीते मैच में मुंबई की काफी लानत मलानत हुई थी और उस मैच के बाद मुंबई ने उसे सीरियसली लिया हालांकि अभी भी मुंबई के लिए रोहित शर्मा एक प्रॉब्लम है क्योंकि रोहित शर्मा बल्लेबाजी में रन नहीं बना रहे हैं विल जैक्स एक प्रॉब्लम है गेंदबाजी में एक एक्स्ट्रा ऑप्शन और डिर्व करते हैं तो देयर आर प्रॉब्लम्स बट देयर आर वेरी पॉजिटिव पॉइंट रिकल्टन का फॉर्म में आना पॉजिटिव पॉइंट है आपके सूर का टच पॉजिटिव पॉइंट है आपके गेंदबाजों में दीपक चहर का अश्विनी का ट्रेंट बोल्ट का चलना सटनर का फॉर्म में होना पॉजिटिव पॉइंट है विग्नेश से भी वी कैन एक्सपेक्ट कि आने वाले मैचेस में वो अच्छा करें ये सारे पॉजिटिव पॉइंट हैं तो उनके साथ एडवांटेज है केकेआर के साथ एडवांटेज नहीं केकेआर थप्पड़ खाने के बाद क्या वो बेहतर हो सकते हैं ये देखने वाली बात होगी बट ये सच है कि उन्होंने गलत अय्यर पर दांव लगा के अपना नुकसान तो करवा लिया यार नुकसान करवाया है वो मतलब मिचल स्टार्क और फिलसॉल्ट आप कैसे छोड़ सकते हो मुझे नहीं पता बट छोड़ा है तो कहानी गई है क्या केकेआर कमबैक करेगी क्या मुंबई टॉप फोर में जाएगी ये दो सवाल साथ आपको छोड़ देते हैं और एक आखिरी सवाल प्रोबो का कि क्या लखनऊ पंजाब को हराएगी उससे बड़ा सवाल चलो यहां बता दो क्या ऋषभ पंत कल चलेंगे पंजाब के सामने ऋषभ ने कहा था मेरा सिर्फ एक डर है पंजाब ले ना ले देखना दिलचस्प होगा


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form