वक्फ बिल: भ्रष्टाचार खत्म करने का बहाना या सामाजिक विभाजन का ज़रिया?
मैं आपसे बार-बार कह रहा हूं कि वफ बिल का मकसद वफ बोर्ड में भ्रष्टाचार खत्म करना नहीं है उसके जरिए समाज में हिंदू मुस्लिम के नाम पर जहर पैदा करना है और उसके सबूत अभी से मिलने लगे हैं जी हां शिंदे सेना के एक नेता का जहरीला बयान जो है जो उन्होंने आज से 10 दिन पहले दिया था वो वायरल हो रहा है उसकी मैं चर्चा करूंगा मगर सबसे पहले दोस्तों एक बहुत ही खतरनाक बात आरएसएस का मुख पत्र ऑर्गेनाइजर एक लेख लिखता है कि कैथोलिक चर्च के पास यानी ईसाइयों के पास बेतहाशा जमीन है और अब वफ बिल के बाद अगला जो चरण है अगला कदम कैथोलिक चर्च पर निशाना साधना होगा राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रहार किया है मगर उससे पहले मैं आपको बतलाना चाहता हूं कि ऑर्गेनाइजर यह लेख लिखता है मगर जैसे ही राहुल गांधी उस पर प्रहार करते हैं तो बिल्कुल अपने पूर्वज सावरकर के अंदाज में उस लेख को हटा दिया जाता है लेख में क्या-क्या लिखा हुआ है उसे डॉक्यूमेंट कर लिया गया है ऑल्ट न्यूज़ ने उसका जो स्क्रीनशॉट है वो बचा लिया है मगर बिल्कुल सावरकर के अंदाज में उस लेख को ऑर्गेनाइजर ने हटा दिया है जिसमें यह कहा गया था कि कैथोलिक चर्च यानी ईसाइयों के पास बेतहाशा जमीन है और अब हमारा जो अगला टारगेट अगला निशाना कैथोलिक चर्च पे होना चाहिए मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा दोस्तों साहिर लुधियावी साहब ने एक बहुत ही खूबसूरत बात कही थी आपके स्क्रीन्स पर आज अगर खामोश रहे तो कल सन्नाटा छाएगा हर बस्ती में आग लगेगी हर बस्ती जल जाएगी सन्नाटे के पीछे से तब एक सदा यह आएगी कोई नहीं है कोई नहीं है कोई नहीं कोई नहीं और राहत इंदौरी क्या कह गए हैं याद है ना कि लगेगी आग तो आएंगे घर कहीं जद में यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़े है तो राहुल गांधी ने ऑर्गेनाइजर के इस लेख का हवाला देते प्रहार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने चेतावनी पहले दी थी और अब यह आग और आगे भड़काई जा रही है राहुल क्या कहते हैं अंग्रेजी में बयान है और मैं फिर उसका हिंदी में अनुवाद करता चलूंगा राहुल गांधी लिखते हैं आई हैड सेड दैट द वफ बिल अटैक्स मुस्लिम्स नाउ बट सेट्स अ प्रेसिडेंट टू टारगेट अदर कम्युनिटीज़ इन द फ्यूचर इट डिड टेक लॉन्ग फॉर द आरएसएस टू टर्न इट्स अटेंशन टू क्रिश्चियंस द कॉन्स्टिट्यूशन इज़ द ओनली शील्ड दैट प्रोटेक्ट्स आवर पीपल फ्रॉम सच अटैक्स एंड इट्स अ कलेक्टिव ड्यूटी टू डिफेंड इट राहुल गांधी ने कहा था कि मुसलमानों तक बात आके नहीं रुकेगी अब आरएसएस के इस लेख से स्पष्ट हो जाता है कि अगला निशान जो है वो ईसाई हैं और इस देश की जनता को बचाने में सिर्फ संविधान ही काम आएगा इस मुद्दे पर अब ममता बनर्जी भी उग्र हो गई हैं ममता कह रही है कि इस वफ बिल का मकसद सिर्फ और सिर्फ हमें बांटना है और उसके अलावा कुछ नहीं सुनिए ममता दी किस तरह से वफ बिल पर प्रहार कर रही हैं
ऑर्गेनाइज़र का लेख और चर्च को अगला टारगेट बताने की साजिश
वक़्फ़ प्रॉपर्टी आल्सो इट वास डन मोटिवेटेडली पॉलिटिकली टू डिवाइड द कंट्री टू डिवाइड एंड रूल पॉलिसी दैट बीजेपी इज़ अ एजेंडा दैट वी नो एवरीथिंग बट वन डे दे विल गो अवे एंड द अदर गवर्नमेंट विल कम एंड दैट टाइम मस्ट रिमेंबर देयर विल बी अनदर अमेंडमेंट एंड इट विल बी पास इन लोकसभा एंड राज्यसभा आपको समझना पड़ेगा दोस्तों कि धर्म के नाम पर कैसा तमाशा हो रहा है शिंदे सेना के एक नेता हैं संजय निरूपम पहले कांग्रेस में हुआ करते थे एक लंबे अरसे तक कांग्रेस में हुआ करते थे इनका एक पुराना बयान है जो पत्रकार राकेश पाठक ने अपने Twitter हैंडल या एक्स हैंडल पर साझा किया है मैंने पड़ताल की न्यूज़ 18 से पता चलता है कि यह बयान उन्होंने 11 मार्च को दिया था मगर ये जो बयान है ना वो बहुत ही खतरनाक है यहां पर वो कह रहे हैं कि जो लोग वफ बिल के खिलाफ आंदोलन करेंगे और शाहीन बाग खड़ा करेंगे उन्हें पता होना चाहिए कि उनके साथ जलियांवाला बाग हो सकता है इस आदमी के अंदर कितना जहर भरा हुआ है दोस्तों आज की तारीख में यह जलियांवाला बाग को एक उपलब्धि के तौर पर बता रहा है सुनिए संजय निरुपम के जहरीले बोल लोग इस कानून का विरोध करेंगे शाहीन बाग वगैरह बनाने की कोशिश करेंगे वो ना भूले कि कभी भी उनका जालियां वाला बाग भी हो जाएगा कि कभी भी उनका जालियां वाला बाग भी हो जाएगा इसलिए सावधान रहें देश में जो कानून बना है उस कानून का सम्मान करें हां आपके साथ अन्याय ना हो इसका इंतजाम हम लोग करेंगे इसका ख्याल हम अवश्य रखेंगे इसी मंच पर मैंने आपको बतलाया था कि वफ बिल पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ झूठ बोल रहे थे कि वफ बोर्ड जो है वह महाकुंभ की जमीन पर कब्जा करना चाहता था संबित पात्रा ने झूठ बोला था कि कई मुस्लिम देशों में वफ नहीं है झूठ इसके अलावा अनुराग ठाकुर माननीय गोली मारू ठाकुर इन्होंने भी झूठ बोला था अब ये व्यक्ति जो है खुलेआम जलियांवाला बाग की बात कर रहा है मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं वैसे यह व्यक्ति संजय निरूपम एक जमाने में शिवसेना में हुआ करते थे ठीक है पुरानी वाली शिवसेना में आज आपके सामने कुछ सवाल रखना चाहता हूं मैं कोई भारतीय जलियांवाला बाग का इस्तेमाल किसी को धमकी देने के लिए कह सकता है क्या आप और हम सब जानते हैं कि हमारे देशभक्त भारतीय जनरल डायर की गोली के सामने मारे गए थे और यह व्यक्ति उसे एक उपलब्धि के तौर पर धमकी के तौर पर पेश कर रहा है कि जलियांवाला बाग हो जाएगा मैं समझना चाहता हूं क्यों क्यों इस तरह के बयानात दिए जा रहे हैं जो पत्रकार राकेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स में पेश किया है क्या जलियांवाला बाग पर किसी भारतीय को गर्व करना चाहिए ये लोग कर क्या रहे हैं महाराष्ट्र में इस वक्त हो क्या रहा है
राजनीतिक नेताओं के जहरीले बयान और धमकियों का बढ़ता चलन
लोकसभा चुनावों से पहले टी राजा सिंह गली-गली घूमकर जहर उगलते रहता है उसके बाद खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस औरंगजेब जेब पर माहौल भड़काते हैं नागपुर में दंगे शुरू हो जाते हैं अब यह व्यक्ति जो है वो जलियांवाला बाग की धमकी दे रहा है कुणाल कामरा के शो कुणालरा के शो को लेकर शिंद सेना के कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते हैं आपका अपना राज्य है आप अपने ही शहर में तोड़फोड़ कर रहे हैं और बात यहां नहीं रुक रही है शिंद सेना ने तोड़फोड़ की मणसे याद कीजिएगा मराठी के नाम पर लोगों पर दबंगई लोगों को मारपीट रही है बैंक में घुसकर लोगों को मारा पीटा जा रहा है जो लोग मराठी में नहीं बोल रहे हैं अब मैं आपसे क्यों कह रहा हूं कि वफ बिल के बहाने आने वाले दिनों में हिंदुओं और मुसलमानों में तनाव पैदा किया जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सोच है मैंने पिछले शो में बताया था कि मकसद था क्षेत्रीय दलों को पूरी तरह से खत्म कर देने का राज्यों में भाजपा खुद को स्थापित कर देना चाहती है और चाहती है कि ना सिर्फ नेशनल लेवल बल्कि राज्य स्तर पर भी हिंदू मुस्लिम किया जाए और मैं आपको मौलाना कलबे जवाद का एक बयान दिखाना चाहता हूं उनका बयान आपके स्क्रीन्स पर हजारों किलो सोना मंदिरों में पड़ा है तो वो सोना गरीब हिंदुओं में बांट दिया जाना चाहिए तीन मंदिरों की संपत्ति वकफ की संपत्ति से ज्यादा है यदि मुसलमानों को वफ दे दिया जाए तो वो काफी है अब कहने को बहुत अच्छा लगता है कि अगर मंदिर का सोना गरीब हिंदुओं को बांट दिया जाए है ना गरीबी चली जाएगी अब गरीबी हटाओ से बेहतर कोई जज्बा हो सकता है मगर मौलाना कल्पे जबाबद ने ये जो बात कही है आने वाले दिनों में आप देखिएगा कई ऐसे नेता आएंगे मुस्लिम नेता आएंगे जिनकी जुबान फिसलेगी और उसके जरिए हिंदू मुस्लिम किया जाएगा मैं स्पष्ट कर दूं मौलाना कलबे जवाद ने जो कहा है मेरे हिसाब से यह हिंदू मुस्लिम वाला बात नहीं है इसमें इन्होंने कोई हिंदुओं का अपमान नहीं किया मगर कहीं ना कहीं ये उनकी अपने अंदर की जो टीस है एक जो नाराजगी है कि वफ बिल के नाम पर जो बवाल किया जा रहा है वो टीस यहां पर दिखाई देती है मगर मुझे ताज्जुब नहीं होगा कि मौलाना कलबे जवाद ने ये जो बात कही है ना इसे कुछ भाजपा के नेता उसे हिंदू मुस्लिम में तब्दील कर दें कि देखिए कैसे हमारे मंदिरों का अपमान किया जा रहा है हालांकि मौलाना कलबे जवाद ने सिर्फ गरीबों की गरीबी दूर करने की बात कही है मगर चकि ये बात एक मौलाना ने कही है तो मुझे ताज्जुब नहीं होगा कि कुछ हिंदुत्ववादी नेता इस पर भी अपनी आपत्ति जाहिर करें अब भाजपा की करतूत मैं आपको दिखाता हूं महाराष्ट्र में मैं थोड़ा मुद्दे से भटक रहा हूं मैं आपको सिर्फ ये बतलाना चाहता हूं कि धर्म के नाम पर और किस तरह की अराजकता फैलाई जा रही है इस खबर को देखिए दोस्तों ये खबर जो है वो पुणे बीजेपी से हासिल हुई है पुणे बीजेपी की कई महिला नेत्रियों को यहां पर देखा जा सकता है वो लोग एक प्राइवेट क्लीनिक में घुसे और यहां पर उन्होंने जबरदस्त तोड़फोड़ की क्यों क्योंकि तनषा नाम की एक जो प्रेग्नेंट औरत थी उसकी मौत हो गई थी इलाज के दौरान अब मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं यह लोग तो सत्ता में है ना तनषा की मौत पर हम सबको गम है अगर उनका परिवार ऐसा करता तो बात समझ आती मगर कानून किसी को हाथ में नहीं लेना चाहिए
धर्म की राजनीति: धीरेंद्र शास्त्री और ‘कट्टर हिंदू गांव’ का सपना
यह लोग सत्ता में हैं मैं आपको यह जो मिसाल दे रहा हूं चाहे शिंद सेना ने जो कुणाल कांबरा के साथ किया या जिस तरह की धमकी संजय निरूपम दे रहे हैं या भाजपा जिस तरह से तोड़फोड़ कर रही है यहां एक प्राइवेट क्लीनिक में ये लोग सत्ता में हैं भाई और फिर भी इस तरह का जहर उगल रहे हैं अब आप कल्पना कीजिए कि वफ बिल के नाम पर यह लोग क्या-क्या नहीं करने वाले हैं जो व्यक्ति जलियांवाला बाग की धमकी दे रहा है जिस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वफ बिल पर झूठ बोल सकते हैं देश की जनता को प्रदेश की जनता को भड़का सकते हैं आप कल्पना कीजिए दोस्तों कि वफ बिल पर क्या-क्या नहीं किया जाएगा आपकी स्क्रीन्स पर यह हैं चिराग पासवान बुरी तरह से फंसे हुए हैं क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी से कई लोग छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं रोद उत्तर प्रदेश की पार्टी से कई नेता छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं अब इसी मुश्किल में एलजेपी भी दिखाई दे रही है और वो जनता को समझा रहे हैं कि मैं रामविलास पासवान का सच्चा उत्तराधिकारी हूं हालांकि स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने यह बंदा क्या ड्रामा कर रहा था हम सबने देखा था सुनिए अब किस तरह से गिड़गिड़ा रहे हैं मुसलमानों के सामने मैं उनको भी कहना चाहूंगा कि आपकी नाराजगी मेरी सर आंखों पर कोई दिक्कत नहीं आपकी नाराजगी तो मेरे उस पिता से भी रही थी जब उन्होंने 2014 में एनडीए का साथ देने का काम किया उस वक्त भी आप उनसे नाराज हुए थे बिना इस बात को याद किए कि कैसे 2005 में उन्होंने अपनी पार्टी को समाप्त कर दिया बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बने इस बात की दावेदारी पेश करते हुए तो आपकी नाराजगी मेरी सर आंखों पर और मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से मैं कहना चाहूंगा कि आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर पर हकीकत है कि मेरे नेता ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम किया था मेरी रगों में भी उन्हीं का खून है उन्हीं के संस्कार हैं मैं भी उनकी उस सोच को उतनी ही ईमानदारी से आगे लेकर चलने का काम करूं वक्त बताएगा कि चिराग पासवान के द्वारा लिए गए फैसले आपके हक में थे या नहीं थे माहौल को भड़काया जा रहा है दोस्तों और इसमें ना सिर्फ इन पार्टी के नेता बल्कि सो कॉल्ड फ्रॉड बाबाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है आपकी स्क्रीन्स पर यह है धीरेंद्र शास्त्री कहने को फ्रॉड कथा करता था यह व्यक्ति अव्वल दर्जे का ढोंगी अब यह प्रॉपर्टी डीलर बन गया दोस्तों मजाक नहीं कर रहा हूं आप एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट देखिए यह व्यक्ति एक गांव बसाना चाहता है जिसमें सिर्फ हिंदुओं को घुसने की अनुमति होगी और इन गांव में वो हिंदुओं को सिखाएगा कि तुम कट्टर हिंदू कैसे बनो नौकरी नहीं देंगे बेरोजगारी नहीं दूर करेंगे हिंदुओं का जो मानसिक स्तर है उसे नहीं बढ़ाएंगे क्या-क्या करेंगे हिंदुओं को कट्टर हिंदू बनाएंगे और अब खुद प्रॉपर्टी डीलर बन गया है सुनिए और देखिएएबीपी न्यूज़ की ये रिपोर्ट धीरेंद्र शास्त्री ने भले ही हिंदू ग्राम बनाने की बात कही है लेकिन उनका पैटर्न बिल्कुल वैसा ही है जैसा किसी प्रॉपर्टी डीलर का होता है धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू ग्राम में मकानों की तीन श्रेणी बनाई गई है पहली श्रेणी में वो मकान आएंगे जो ग्राउंड फ्लोर पर बने होंगे
विपक्ष की चेतावनी और भविष्य का खतरा
इनकी कीमत ₹17 लाख रखी गई है वहीं दूसरी श्रेणी में वो मकान आएंगे जो फर्स्ट फ्लोर पर बने होंगे इनकी कीमत ₹16 लाख रखी गई है और फिर तीसरी श्रेणी में वो मकान आएंगे जो सेकंड फ्लोर पर बने होंगे जिनकी कीमत ₹15 लाख रखी गई है यानी कि अलग-अलग फ्लोर और अलग-अलग कीमत ठीक वैसे जैसे किसी बिल्डर फ्लैट के होते हैं और आप एबीपी न्यूज़ का बाकायदा यह बैनर देख सकते हैं ये उनका स्क्रीनशॉट देख सकते हैं जिसमें पूरी डिटेल्स हैं कि ये व्यक्ति किस तरह से प्रॉपर्टी डीलर बनता जा रहा है अब तक कथा वाचन होती थी अब प्रॉपर्टी डीलर हो गया है इसको देखकर मुझे याद आ रही है रामदेव की पहले योग सिखाते थे फिर लाला रामदेव बन गए ये सब के सब दोस्तों ये सब के सब अपनी पोल खोल रहे हैं वफ के नाम पर मुसलमानों के खिलाफ देश के अंदर जहर उगल रहे हैं अब मैं आपको एक और वीडियो दिखाता हूं दोस्तों आज तक का यह वीडियो है इसमें अंबानी का लड़का धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम ताल कर रहा है द्वारका की तरफ द्वारकाधीश की तरफ बढ़ रहा है इनसे सवाल किया जाता है यह क्या जवाब दे रहे हैं मुझे तो कम से कम समझ नहीं आया मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं देश का सबसे धनी आदमी का बेटा एक आदमी जिसका इतिहास रहा है वाहियात बातें करने का उनके साथ कदम ताल कर रहा है आप समझ रहे हैं दोस्तों क्या हो रहा है कि एक तरफ वफ बिल के नाम पर माहौल को भड़काया जाए पिछले एक अरसे से औरंगजेब के नाम पर पहले तनाव पैदा किया गया ताकि आप मुद्दों पर सवाल ना कर सके और इस साजिश में न्यूज़ चैनल शामिल है और हमारे धनना सेठ शामिल है 50 सेकंड का ये क्लिप देखिए दोस्तों मैंने कहा ना सवाल क्या पूछा जाता है जवाब ये क्या देते हैं हम नहीं जानते हैं ये धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे हैं अंबानी के बेटे हैं देखिए क्या तमाशा हो रहा है अनंत अंबानी द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पद यात्रा पर निकले हुए हैं पदयात्रा का आज आठवां दिन है आप मेरे पीछे की तस्वीरों में देख सकते हैं अनंत अंबानी के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज हैं जो कि नंगे पैर पद यात्रा में शामिल अनंत के साथ हुए हैं अनंत जी क्या कहेंगे आपके पास तो सारी चीजें हैं गाड़ी है किसी चीज की कमी नहीं है इसके बावजूद आप पद यात्रा और पैदल पदयात्रा ब्रह्म मुहूर्त में सुबह कर रहे हैं इसके पीछे की क्या सोच है ये तो सब भगवान की असीम कृपा है और आप भी सुबह-सुबह यहां आए हैं और आप भी पैदल ही चल रहे थे मुझे मुझे आप मिले और पहले तो मैं आपका मैं क्या मैं आपको एक कठिनाई में पहुंचाया कि आप सुबह-सुबह यहां आए और आप भी और आपके कैमरामैन भी मैं आपको क्यों दिखाना चाहता हूं दोस्तों आपने इन उद्योगपतियों को बेतहाशा प्यार दिया आज यह उद्योगपति आसमान पर इसलिए हैं क्योंकि इनके उद्योगों में इस देश के आम इंसान का खून पसीना लगा है मगर आज आपको सही राह दिखाने के बजाय आपको यह लोग धार्मिक आडंबर में फंसा कर रखना चाहते हैं वरना धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदमताल करने की इस व्यक्ति की क्या मजबूरी हो सकती है बताइए धीरेंद्र शास्त्री जो खुद एक प्रॉपर्टी डीलर बन गया है यह सारे मामले आपस में जुड़े हुए हैं दोस्तों वफ बिल के नाम पर दुष्प्रचार जो जहर समाज में जो है डाला जाएगा आने वाले दिनों में जिस तरह की धमकी संजय निरूपम ने आज से कई दिनों पहले दी जिसका जिक्र डॉ राकेश पाठक ने किया बताइए साहब जलियांवाला बाग इस तरह से धमकी दी जा रही है और जैसे मैंने कहा ना मुसलमान अगर सड़क पर उतरेंगे आंदोलन को लेकर तो उसके खिलाफ जबरदस्त दुष्प्रचार किया जाएगा जैसा कि शाहीन बाग के नाम पर किया गया था