अमेरिकी टॉप ऑफिशियल्स की चौंकाने वाली चूक: सिग्नल चैट में लीक हुई यमन हमले की योजना!

नेशनल सिक्योरिटी ब्लंडर: अमेरिकी अधिकारी गलती से जर्नलिस्ट को जोड़ बैठे गुप्त ग्रुप में!

हमने ड्रंकन टेक्स्ट और ड्रंक डाइल के बारे में बहुत सुना है आम जिंदगी में कई बार लोग रसरंजन के बाद अपने एक्स को टेक्स्ट कर देते हैं और कई बार उससे बहुत बड़ा मामला जो है व क्रिएट हो जाता है लेकिन कैसा लगे आपको जब आप यह सुनेंगे कि अमेरिका के जो टॉप ऑफिशियल है जिसमें वहां के डिफेंस सेक्रेटरी उनके फॉरेन सेक्रेटरी और वह तमाम लोग गलती से सिग्नल प पे एक ग्रुप बनाते हैं उसमें यमन में तीज के अगेंस्ट जो हमला करने जा रहे हैं उसका प्लानिंग करते हैं उसकी पूरी डिटेल देते हैं और गलती से उसमें टैग कर देते हैं एक जर्नलिस्ट को जिसको सारे प्लानिंग की जानकारी लीक हो जाती है कैसा आपको सुनने में लगेगा जी हा बिल्कुल यही हुआ है इस हफ्ते अमेरिका में और आज हम उसकी बात करेंगे नमस्कार आदाब य रेड माइक दुनिया अमेरिका में एक बहुत फेमस लिबरल मैगजीन है अटलांटिक कहते हैं उसको हमारे बहुत सारे दर्शक जो है वो जानते होंगे उन्होंने पढ़ा भी होगा उसके आर्टिकल्स लिबरल इस मामले में कि बाकी हर चीज पर वो लिबरल है चाहे वो गे राइट्स हो चाहे वो जो अफ्रीकन अमेरिकन हो उनके राइट्स हो या जो खवातीन के जो राइट्स है उसको लेकर वो लिबरल है लेकिन इजराल प वो लिबरल नहीं है वो प्रो इजरेल रग है उसके एडिटर है बहुत आ प्रो जानि जिनको कहा जा सकता है जिन्होंने अपने जमाने में इजराइली जेलों में जाके वहां पर एज अ गार्ड काम किया है वॉलेटर और बड़ा टॉर्चर किया फिलिस्तीन को उनका नाम है जेफ्री गोल्डबर्ग यहूदी है जैसा कि आप नाम से समझ ही सकते हैं जेफ्री गोल्डबर्ग साहब एडिटर है अटलांटिक के और हुआ यूं कि इस हफ्ते इस हफ्ते नहीं इनफैक्ट 11 मार्च को इस महीने जब ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने फैसला किया कि वो यमन प और तीज प हमला करेंगे तो उनके जो टॉप ऑफिशियल है इंक्लूडिंग सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉरेन सेक्रेटरी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और तमाम जो 18 टॉप ऑफिशियल है 



यमन हमले की योजना लीक! ट्रंप प्रशासन की बड़ी चूक या सोची-समझी रणनीति?

उन्होंने एक मैसेजिंग प सिग्नल एक अकाउंट बनाया और अभी तक यह कह रहे कि इन एडवरटेंटली माइकल वल्स जो उनके नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर है उन्होंने उस सिग्नल ग्रुप में जेफ्री गोल्डबर्ग को गलती से ऐड कर दिया ये वही जेफ्री गोल्डबर्ग है जिनकी अभी हम बात कर रहे थे अटलांटिक मैगजीन के और हुआ यूं कि उस परे जो तमाम प्लानिंग हुई यमन पर अटैक करने की खासकर होती उस पर अटैक करने की उनकी प्लानिंग उनकी डिटेल्स यानी आप कह सकते हैं कि टारगेट का डिटेल वेपन कौन सा यूज होना है अटैक सीक्वेंस क्या होंगे पहले कौन सी मिसाइल फाइट की जाएगी उसके बाद कौन सी मिसाइल फायर की जाएगी कहां पर स्टोरेजेस है इनके इंटेलिजेंस के मुताबिक उस परे कैसे हमला किया जाएगा ये सारी जानकारी उस सिग्नल चैट में लीक की गई और चकि गोल्ड बग उसमें शामिल थे उस ग्रुप में तो उनके पास सारी जानकारी जो है वो मुहैया हो गई अब इससे हंगामा मच गया है कि भाई आप ये एक क्लम्जनेस की प्रकाष्ठा है कि आप कैसे एक एक देश का जो पूरा जो टॉप एक् चलन है डिफेंस का सिक्योरिटी का नेशनल सिक्योरिटी का वो ऐसा कैसे कर सकता है कि वो एक ग्रुप बनाए और उसमें एक जर्नलिस्ट को वो ऐड कर ले हालाकि जो वो चैट्स उसम आई है वो काफी रिवीलिंग है और बड़ा इंटरेस्टिंग है उसको देखना और उसको समझना इससे समझ आता है कि क्यों अमेरिका इरेस्पेक्टिव की कौन सत्ता में आता है वो एसेंशियली एक वर मोंगरिंग एक सोसाइटी है एक वर मोंगरिंग नेशन है और उसकी तमाम जो इंक्लिनेशन है वो वर मोंगरिंग की तरफ होती है हालांकि ट्रंप इस बात पर सत्ता में आए हैं कि वो ये जो अनंत वॉर जो अमेरिका का है जब से उसका उसका जन्म हुआ है और तब से अभी तक वो जो सिर्फ वॉर ही लड़ रहा है उसको वो खत्म करेंगे ऐसा कहते हुए आए हैं हालांकि हम गाजा के केस में और हम यमन के केस में देख सकते हैं कि इस तरह की कोई चीज फिलहाल तो नजर नहीं आ रही है 

सिक्योरिटी फियास्को: अमेरिका के टॉप डिफेंस और फॉरेन अफसरों की शर्मनाक गलती!

बेशक यूक्रेन के केस में वो पीस की डिमांड कर रहे हैं लेकिन वो डर से कर रहे हैं कि थर्ड वर्ल्ड वर ना हो जाए वो किसी गुड फेथ में नहीं कर रहा हालाकि अगर आप ट्रंप के टीम को देखें ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के टीम को देखें तो तो जो अंग्रेजी में हम लोग कहते हैं ना बुके ऑफ फ्लर उस तरह की चीज है गुलदस्ते टाइप की चीज है जिसमें कि हर आइडल के लोग जो है उसमें शामिल है इनफैक्ट अगर आप इसमें देखें तो जो इनके वाइस प्रेसिडेंट है जेडी वांस वो एंटी वॉर नजर आते हैं ऑफकोर्स जो न्यू कंजरवेटिव की अगर बात करें तो वल्स जो इनके नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर है वो सबसे बड़े न्य कन है न्यू कंजरवेटिव है ऑलवेज हैप्पी फॉर अ वॉर ऑलवेज सपोर्टिंग अ वॉर ऑलवेज सपोर्टिंग एन अटैक अ और इस कुछ इस लोग है जो इस स्पेक्ट्रम के बीच में है यानी एक जो एंटी वॉर स्पेक्ट्रम के एंड प एंटी वॉर एक्टिविस्ट है जैसे जेडी वांस है जो वाइस प्रेसिडेंट है और दूसरे एक्सट्रीम पे वल्स है जो प्रो वर है दरमियान में बाकी 18 ऑफिशियल है तो इस चट से एक चीज ये भी पता चली कि वांस जो है वो हालाकि पब्लिकली वो ट्रंप को क्रिटिसाइज नहीं करते या ट्रंप को क्वेश्चन नहीं करते लेकिन प्राइवेटली इस चैट से एटलीस्ट साबित होता है कि उनकी जो कमिटमेंट एक एंटी वर सेंटीमेंट को लेकर एंटी वॉर फिलॉसफी की जो कमिटमेंट उनकी है वो ऑन और ऑफ रिकॉर्ड दोनों जगह उसको फॉलो करते हैं वही दूसरी तरफ जो वल्स है या जो सीआई डायरेक्टर है जन जॉन रेथ क्लिफ ये सारे जो है वो प्रो वर है जो एक चीज इसमें देखने को मिली कि जब अटैक हो गया उसके बाद जब ये आपस में बात कर रहे थे तो बहुत सारे मोजी मोटी कन इस तरह की चीज यूज कर रहे थे जो आप समझ सकते हैं वो कितना रिप्रिहेंसिबल है कि आप किसी को मारने के बाद फिर उसको इमोजी और तमाम चीजें उसको यूज करते हैं लेकिन इससे यह भी पता चला कि ये जो मल्टीपलीसिटी ऑफ वॉइसे है ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में वो ट्रंप साहब को और उनके एडमिनिस्ट्रेशन को जो अपने बेस टिंट है उनका उसको एंप्लॉय करने से रोकते भी है ये चीज यहां पर समझ में आती है जेडी वांस की अगर आप आर्गुमेंट इस चैट में देखें हमारे स्क्रीन पर चल रहा है 

ट्रंप प्रशासन में ‘वार-मॉन्गरिंग’ का पर्दाफाश: लीक हुई सिग्नल चैट से सामने आई सच्चाई

आप देख सकते हैं पीछे अगर जेडी वांस के आर्गुमेंट को इसमें देखें तो यह बार-बार कहते हैं कि हम अपने लोगों को यानी हम अमेरिकंस को ये कैसे समझाएंगे कि हम ये हमला क्यों कर रहे हैं ऐसा क्या काम कर रहे हैं तीज जो इलीगल है कि जिसके लिए हम उन परे हमला कर रहे हैं अमेरिका का इसमें क्या लेना देना है उन्होंने यह बात भी कही कि अमेरिका का तो 3 पर ट्रेड ही उस जगह से होता है मैक्सिमम ट्रेड तो यूरोप का हो होता है या इजराल का होता है उन्होंने खैर इजराल का नाम नहीं लिया यूरोप का नाम बोला पर बेसिकली यूरोप से कहने का मतलब यह है कि इजराइल से यूरोप और यूरोप से इजराल का ट्रेड जो है बहुत ज्यादा होता है रेड सी से तो उन्होंने कहा कि हम क्यों इस पर हमला कर रहे हैं और ये तो यूरोप का काम है यूरोप अपना देखे कि वो कैसे इसको मैनेज करता है तो ये चीज यहां पे एक इख्तिलाफ जो है वो नजर आया कि कि वांस जो है या तुलसी गबा भी जो है ये लोग एंटी वॉर एक सेंटीमेंट उनमें है और वो एंटी वॉर पोजीशन ऑन और ऑफ रिकॉर्ड दोनों जगह पे लेते हैं ये कल और भी वाज हो गई कि तमाम जो ईरान को अभी अमेरिका थ्रेट दे रहा है न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेके इस दरमियान में जो एक सिक्योरिटी जो जो उनके तमाम इंटेलिजेंस एजेंसीज है अमेरिका के उनकी एक कंबाइंड रिपोर्ट पब्लिश होती है जिसको हम बोलते हैं नेशनल इंटेलिजेंस एस्टिमेटर गबाटोप यानी ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के जो लोग हैं उसके पब्लिक बयान के विपरीत उसने यह क्लेम किया है जो बारबार वो क्लेम करता रहा है अमेरिका का नेशनल इंटेलिजेंस एस्टीमेट कि ईरान जो है वो न्यूक्लियर वेपन नहीं बना रहा है और ना ही उसके तरफ बनाने का उसका कोई इमकान है तो यह चीज बार-बार देखने को मिली है कि कम से कम दो चार लोग जो एक एंटी वर पोजीशन लेकर इस एडमिनिस्ट्रेशन में आए हैं वो उस पोजीशन पर खड़े उतर रहे हैं रिएक्शन जो इस चीज को इस लीग को लेक है वो मुझे उसमें जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ जाहिर है कि डेमोक्रेट इसको बहुत उछाल रहे हैं और बड़ा क्रिटिसिजम कर रहे हैं कि किस किस्म का नेशनल सिक्योरिटी की जो चीजें है वो लीक हो रही है तो ये किस किस्म की प्लानिंग और किस किस्म का ये यानी उसका इंप्लीमेंटेशन है लेकिन एक चीज जो इसमें देखी जा रही है और जिस परे तमाम एक्टिविस्ट और जो लेफ्ट विंग डेमोक्रेट्स वो क्वेश्चन कर रहे हैं वो ये कह रहे हैं कि डेमोक्रेट्स जो है वो अटैक से इतने दुखी नहीं थे उसका कंडमनेशन उन्होने नहीं किया लेकिन चैट उसकी जो रिलीज हो गई उसका कंडमनेशन कह रहे हैं और इसी से पता चलता है कि यहां पर अमेरिका में कोई भी पार्टी जो है वह पीस के लिए नहीं है 



जासूसी या लापरवाही? अमेरिका की सैन्य योजना सिग्नल चैट में कैसे लीक हुई?

सारी की सारी पार्टी जो है वो वर के मामले में मतक हो जाती है यानी वर के मामले में इनका जो है इनके इंटरेस्ट जो है वो डोब टेल कर जाते हैं और वो इस पूरे चैट से क्लियर होता है कुछ जो एनालिस्ट है वोय भी क रहे हैं कि वल्स खुद न्यू कंजरवेटिव है और जेफ्री गोल्डबर्ग के बारे में हमने बताया है कि वो न्यू कंजरवेटिव है यानी इजरेल के मामले में हालांकि वो ट्रंप के अगेंस्ट में है तो कुछ लोग ये कहते हैं कि वल्स ऑलरेडी डॉक्यूमेंट लीक कर रहे थे जेफ्री गोल्डबर्ग को और इस ग्रुप में उनको गलती से उन्होंने ऐड कर दिया यानी उनका ये कहना है कि तमाम और चीजें वो ऑलरेडी लीक कर रहे थे लेकिन शायद और इसीलिए उनके क्लोज फ्रेंड का जो ग्रुप होता है सिग्नल में शायद उसमें वो शामिल थे जहां से उनको लीक की जाती थी तमाम चीजें और वो वापस से इसमें यानी उनको गलती से दूसरे ग्रुप में शामिल कर लिया गया तो यह चीज भी वहां देखने को मिल रही है क्योंकि ऐसा ऐसा लग रहा है कि वल जो खुद योकन है उनकी तमाम कोशिश ये रहती है कि हर जगह जो है वो अमेरिका अटैक करे वो हालांकि यूक्रेन वाले केस में भी वो पीस के अगेंस्ट में थे गज्जा और हुती और तमाम जगहों पे तो खैर है ही है ईरान और इस मामले में अ तो वो उनको ये लगता है कि अगर वो अपना पॉइंट ऑफ व्यू जेफ्री गोल्डबर्ग के थ्रू लीक करेंगे तो शायद जो इंटरनल स्क्वैबल है ये जो टीम है डोनाल्ड ट्रंप की उसकी बातें जो है वो पब्लिक में आएंगी और प्रोबेबली इनके पॉइंट ऑफ व्यू के लिए पब्लिक सपोर्ट अमेरिका में होगा यानी उनका एतमाद जो है वो अमेरिकन पब्लिक पे है कि वो उनके जैसा ही वरमोंगर है तो शायद अगर चीजें निकल के आएंगी तो पब्लिक का सपोर्ट उसके लिए बढ़ेगा तो ये लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद इसलिए यह लीक हुआ है क्योंकि वो लीक ऑलरेडी कर रहे थे और गलती से उन्होंने दूसरे ग्रुप में उनको शामिल कर लिया तो 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form