गुजरात टाइटंस का दबदबा: मुंबई की लगातार चौथी हार
एक जमाना था जब मुंबई इंडियंस हारे हुए मैच जीत लिया करती थी एक जमाना था जब मुंबई इंडियंस अनहोनी को होनी में तब्दील कर दिया करती थी एक जमाना था जब मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर यह कहता था कि जहां मैटर बड़ा होता है वहां मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी खड़ा होता है लेकिन अब एक दौर आया है जहां पर मुंबई इंडियंस बिना लड़े मैच छोड़ देती है और यही वजह है कि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद में लगातार चौथी बार हराया है गुजरात टाइटंस जब से अपने अस्तित्व में आई है तब से बार-बार मुंबई इंडियंस को हरा रही है और साल बदलते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस की कहानी नहीं बदलती साल दर साल शुरुआती मैचेस हारना शर्मनाक तरीके से हारना बिना लड़े हारना और इस बार भी यही कहानी हुई मुंबई इंडियंस 2022 से 29 मैच हार चुकी है जो बाकी सभी टीमों के मुकाबले बहुत बहुत ज्यादा है इतना ज्यादा है कि मुंबई इंडियंस के फैंस को लगने लगा है कि यार ये वो मुंबई इंडियंस तो नहीं है जिसको हम सपोर्ट किया करते थे क्योंकि गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो कुछ हमने देखा वो बड़ा शर्मनाक था मतलब उसे देखकर लगा यार यह क्या था यह क्यों था यह किस लिए था चाहे वो टीम सिलेक्शन हो चाहे वो खिलाड़ियों का इंटेंट हो चाहे वो खिलाड़ियों में जीतने की भूख का खत्म होना हो और यही वजह है कि मुंबई इंडियंस के फैंस कह रहे हैं कि इट सीम्स लाइक मुंबई का गोल्डन एरा खत्म हो चुका है हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के जब से कप्तान बने हैं 15 मैचेस में से 11 मैच हार चुके हैं और फिलहाल राजस्थान के साथ मुंबई जो है वो सबसे ज्यादा हार इस सीजन पा चुकी है
आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक हारों में एक?
पांच बार की चैंपियन सीएसके आठवें नंबर पर है और पांच बार की चैंपियन मुंबई नवे नंबर पर है क्यों है क्योंकि गुजरात के 196 के सामने मुंबई ने हथियार छोड़ दिए हथियार छोड़ दिया एक्चुअली आज ऐसा लग रहा था कि यार पोलार्ड वाला जमाना कितना अलग था और फिर वो जो एक मशहूर लाइन है कि आप सूरज को तभी मिस करते हो जब स्नो बरसना शुरू होती है सूर्य कुमार यादव हार्दिक पांड्या की वो जो पार्टनरशिप थी उसे देखकर लग रहा था कि क्या मैच खेलने के लिए जीता जा रहा है या हारने के लिए क्योंकि बल्ला उठाया ही नहीं जा रहा था सिर्फ डॉट बॉल यह डॉट बॉल वो डॉट बॉल यह डॉट बॉल वो डॉट बॉल मतलब क्या था वो किस लिए था मेरी समझ से परे था मैंने हार्दिक पांड्या को ऐसी बल्लेबाजी करते जीवन में नहीं देखा हार्दिक के ऊपर आप लाख सवाल खड़े करो बट हार्दिक का इंटेंट कभी भी क्वेश्चनेबल नहीं था आज इंटेंट पर भी सवाल थे वैसे ही जैसे तिलक वर्मा खेल रहे थे रॉबिन विंच खेल रहे थे मुंबई बड़ी टूटी बिखरी खोई खोई सी टीम नजर आई 196 बहुत बड़ा स्कोर नहीं था इस पिच पर लेकिन फिर रोहित शर्मा आते हैं आठ पर आउट फिर से फ्लॉप रोहित भाई मतलब ब्लू जर्सी में इंडिया के लिए अलग आते हैं लेकिन वो जो मीम्स बन रहे हैं कि धोनी भाई आखिरी में चार बॉल खेलते हैं रोहित भाई शुरू में चार बॉल खेल के आउट होते हैं वो सच बन रहे हैं जिस सिराज को इन इफेक्टिव कह रहे थे उसने इनको और रिकल्टन दोनों को थैंक यू कर दिया मतलब आप ओपनिंग देखो गुजरात और मुंबई फर्क गुजरात ने पावर प्ले में 66 रन ठोके थे शुभमन गिल 1832 सुदर्शन 1832 और यहां पर 13 गेंद पर 14 रन आधा मैच तो यहीं खत्म हो गया था कि भाई साहब जो आप 13 पे 14 बनाते हो उसके बाद आईपीएल की हिस्ट्री की सबसे शर्मिंदगीगी वाली पारियों में तिलक वर्मा 196 चेस कर रहे हैं और उसमें छह ओवर में 39 रन बनाते हैं यार तिलक भाई आप तीन नंबर खेलने गए हो तीन नंबर का खिलाड़ी तोप होता है चलो तिलक वर्मा अंधी मारने लगे थे समझ में आ रहा था कि वह अंधी मार कम से कम कोशिश कर रहे थे
हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल: 15 में से 11 मैच हारे
हार्दिक पांड्या ने कोशिश भी नहीं की हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए तब 13 14 का एवरेज चाहिए स्ट्राइक रेट रन चाहिए हर ओवर में और वो 17 गेंद पे 11 रन बनाते हैं 64 के स्ट्राइक रेट से सीरियसली आपने कोशिश नहीं की फिर एक प्लेयर आते हैं रॉबिन मिंच इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इंपैक्ट प्लेयर अगर आपका एक ओवर में तीन रन बनाता है और पिछले मैच में नौ गेंद पर तीन रन बनाता है तो काहे का इंपैक्ट प्लेयर है भाई साहब वो खाली सड़क पर खेलेगा और यही वजह थी कि मुंबई की इतनी शर्मनाक हार हुई है कि मुंबई इंडियंस के फैंस आज शर्मिंदा है दुखी है यार बिना लड़े हार गए वैसे क्या आप जीते प्रोवो पर मतलब हमको लगा था कि आज गुजरात हरा देगी मुंबई की टीम बिखरी हुई टीम है और बिखरी हुई टीम में मैच नहीं जीतती एक बड़ा कड़ा थप्पड़ चाहिए इन्हें बेइज्जती का जिसके बाद शायद जग जाए खैर इनका पता नहीं लेकिन कल दो इंपॉर्टेंट मैच है आप प्रोबो पर बता सकते हो एक मैच है दिल्ली हैदराबाद का यार दोनों मेरी फेवरेट टीम है इस साल दोनों टीमों पर मैं टॉप फोर में देख रहा हूं दिल्ली और हैदराबाद हैदराबाद क्या दिल्ली को हराएगी दूसरा मैच है आरआर का सीएसके से दोनों हारी हुई टीम आखिरी मैच में क्या सीएसके आरआर को हराएगी बताओ प्रोबो पे प्रोबो इंडिया का पहला ऐप है जहां पर बुद्धि का इस्तेमाल होता है देखो पता करो और प्रोबो पर अपनी टीम को सपोर्ट करो दिल्ली वाला मैच तो बड़ा जबरदस्त होगा दोनों इनफैक्ट होगा बट दिल्ली वाला ज्यादा जबरदस्त होगा सीएसके की भी इज्जत आबरू बचाने का मौका है वो भी बिखरी हुई टीम है दे आर नॉट वेरी गुड साइड दिस टाइम बताओ लिंक हमने बायो में दे रखा है दोनों मैच का लेट्स जस्ट होप कि जैसे यह मुंबई वाला मैच डिसपॉइंटिंग था वैसे वो ना हो और अगर डिसपॉइंटिंग हो भी तो तुम अपना जीत के अपना मौज मस्ती काटना जवाब देना प्रभु भाई क्योंकि मुंबई तो जवाब देने से चूक रही है उन्हें कोई मतलब नहीं है ऐसा लग रहा है
गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन, मुंबई का शर्मनाक प्रदर्शन
दे जस्ट प्लेइंग और मेरे को डर इस बात का है कहीं ऐसा ना हो कि रोहित शर्मा को मिड सीजन में ड्रॉप कर दिया जाए बट गुजरात इंप्रेसिव थी प्लानिंग अच्छी थी अच्छी प्लानिंग थी मतलब टॉप थ्री के रन बनाना है पेसर्स और स्पिनर्स को अपना काम पता है राशिद खान बिना चार ओवर किए वो जीत जाते हैं ये इंपैक्ट था हालांकि मुंबई वास क्लूलेस मतलब क्यों विग्नेश को नहीं खिलाया मेरी समझ से परे जिस लड़के ने पिछले मैच में तीन विकेट निकाले और 32 रन देके आईपीएल डेब्यू में बड़े-बड़े तोप खिलाड़ियों को आउट किया था उसने शिवम दुबे को आउट किया था ऋतुराज को आउट किया था उसके बाद हुड्डा को आउट किया था उस खिलाड़ी को आपने ड्रॉप कर दिया मतलब अगर आप विग्नेश को खिलाते मुजीब को बाहर रखते तो आप एक एक्स्ट्रा बैट्समैन पाते फिल साल्ट और आपकी बल्ले बल्ले हो जाती बट मेरी समझ से परे कि कैप्टन हार्दिक पांड्या क्या सोच रहे थे विग्नेश को ड्रॉप करना मेरी समझ से परे था कैप्टेंसी भी क्लूलेस थी सटनर का ओवर नहीं हुआ साईं से लड़ाई हो गई फिर बैटिंग में तो क्या ही था यार 17 बॉल पर 11 रन मुझे नहीं समझ में आया कि क्या बेहतर था वो 11 पर क्या चाहिए था पता नहीं क्या था मुझे नहीं पता सीरियसली नहीं पता वैसे ही नहीं पता जैसे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद सूर्य कुमार और हार्दिक पांड्या को नहीं पता थी भाई साहब प्रसिद्ध कृष्णा आज मैगराथ लग रहे थे हम बड़ा मजाक उड़ा रहे थे गुजरात टाइटंस का कि नूर अहमद जैसे खिलाड़ी को मिस कर दिया प्रसिद्ध पे पैसा लगाने के लिए बट प्रसिद्ध ने आज बताया कि उन पर इतने पैसे क्यों लगाए गए थे मैच विनिंग स्पल था चार ओवर 18 रन दो विकेट 14 डॉट बॉल सूर हार्दिक को डॉट बॉल थी अद्भुत गेंदबाजी थी यार अद्भुत गेंदबाजी थी मतलब चार ओवर में अगर आप दो ओवर दो गेंद डॉट बॉल डालते हो तो आपका मजेदार है यार मजा आ गया हार्दिक पांड्या को हवा नहीं लग रही थी इसकी बॉल सूर्य को भी नहीं लगी सूर्य की एक बॉल हेलमेट पे लगी थी बड़ी तेज और हार्दिक भाई भी क्लूलेस थे फिर उसी बीच वो लफड़ा हो गया हार्दिक पांड्या और साईं किशोर का वैसे जिस तरह से साईं किशोर हार्दिक पांड्या से लड़ रहे थे उसके दो ही मायने थे या तो इन या तो साईं सुदर्शन को चाहिए था कि कोई कैमरा उन पर नोटिस कर ले चर्चा में वो आ जाए क्योंकि साईं भाई इससे पहले भी एक बड़ा अजीबोगरीब बयान दिए थे कि मैं इंडिया का नंबर वन स्पिनर हूं
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म: मुंबई को भारी पड़ रहा है?
मेरी समझ से वो भी परे था कि उसकी क्या जरूरत थी लेकिन दूसरा वाला जो था वो यह भी हो सकता है कि कोई हिस्ट्री नहीं रही हो इनकी हार्दिक पहले कैप्टन थे और उस टाइम साईं किशोर को इतने मौके मिलते नहीं थे तो हो सकता है उसका बदला ले रहे हो और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो हालांकि साईं ने डायलॉग मारा कि हम अच्छे दोस्त हैं मैदान पे लड़े ऐसा ही होना चाहिए अब इन साईं का पता नहीं लेकिन दूसरे साईं कमाल के थे यार साईं सुदर्शन साईं किशोर तो लड़ रहे थे साईं सुदर्शन कमाल के थे पहले मैच में 41 गेंद पे 74 रन दूसरे मैच में 41 गेंद पे 63 रन यार यह लड़का कंसिस्टेंसी की दुकान साईं सुदर्शन की कंसिस्टेंसी आईपीएलl में अनमैच्ड है 27 इनिंग में सिर्फ एक मैच है जिसमें इस लड़के ने सिंगल डिजिट में रन बनाए हैं 51 का एवरेज है 950 प्लस स्कोर है बस कई बार लगता है कि थोड़ा सा स्लो खेलता है ये अगर उस पे ये काम कर ले भाई साहब ये ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर बन जाएगा लड़का ये स्पिनर के सामने 2750 का एवरेजेस इसका कमाल है यार कमाल है वह लड़के में दमखम बहुत है लेकिन दम रोहित भाई का निकल गया है सीएसके वाले मैच में चार गेंद पे ज़ीरो इस बार चार गेंद पे आठ रन पहला ओवर रोहित भाई नहीं निपटा पा रहे और सिर्फ इसी बार का नहीं यार चार बॉल पे आठ रन चार बॉल ज़ीरो रन फिर एक बार रन बनाए थे उसके पहले 19 रन चार रन 11 रन चार रन आठ रन छह रन 36 रन रोहित शर्मा आखिरी नौ पारी में छह बार सिंगल डिजिट गए आखिरी 59 पारी में 24 का एवरेज 132 के स्ट्राइक रेट से है मेरी समझ में नहीं आया रोहित शर्मा क्या कर रहे हैं लाइफ में टीम इंडिया के लिए वो अद्भुत है बट आईपीएल में वो क्या कर रहे हैं पता नहीं और मैं फिर कह रहा हूं कि आई डोंट वांट टू सी कि रोहित शर्मा को आईपीएल से ड्रॉप कर दिया जाए मुंबई इंडियंस ड्रॉप कर दे क्योंकि जिस सिराज को वो इनफेक्टिव कहते हैं उस सिराज ने उनको चारों खाने शत कर दिया मुंबई कुछ बड़ा चेंज मांगती है क्या होगा कैसे करेंगे पता नहीं बट यह मुंबई स्ट्रगल कर रही है बहुत गंदा स्ट्रगल कर रही है अगला मैच उनके घर पे है शायद वो कमबैक कर ले बट ट्रॉफी जीतने के लिए जो जोश जज्बा जुनून चाहिए और जो टीम चाहिए वो यह वाली टीम तो नहीं थी जो आज दिख रही