चेन्नई में सन्नाटा, बेंगलुरु में जश्न – RCB की ऐतिहासिक जीत
CSK को डबल डबल झटका लग गया हां डबल झटका ही तो है क्योंकि पिछले साल 2024 में आरसीबी ने सीएसके को जब हराया था तब धोनी साहब के प्लेऑ खेलने की उम्मीदों को झटका लगा था और बीते एक साल से सीएसके के फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब कब वो आरसीबी को हराएंगे और आरसीबी से बदला लेंगे लेकिन सीएसके की जगह आरसीबी ने बदला लिया है बदला लिया है 2008 के मजाक उड़ाने का क्योंकि वह तारीख 21 मई 2008 थी जब आखिरी बार आरसीबी चेन्नई के अंदर चेन्नई से जीती थी और बीते कुछ सालों में चेन्नई के फैंस लगातार मजाक उड़ा रहे थे लेकिन अब आरसीबी ने घर में घुसकर चेन्नई को हरा दिया है सिर्फ हराया नहीं है बल्कि बेइज्जत किया है यार क्योंकि इट वाज़ वन साइडेड मैच बिल्कुल भी इस पूरे मैच में चेन्नई कहीं नहीं थी पहले ओवर से लेकर 40वें ओवर तक चेन्नई कहीं नहीं थी वो जो पांच-प ट्रॉफी को लेकर चेन्नई वाले मजाक उड़ा रहे थे इस बार आरसीबी ने बताया कि यह वो आरसीबी नहीं है जो चेन्नई आकर हार जाया करती थी यह वो आरसीबी है जिसने केकेआर को केकेआर के घर में घुसकर हराया यह वो आरसीबी है जिसने सीएसके को सीएसके के घर में घुसकर हराया और अब आरसीबी कह रहे हैं कि जब अपने दो सबसे बड़े दुश्मनों का हमने हराकर बदला ले लिया तो क्यों ना कह दिया जाए कि इस साल इस साला कप नाम दो भाई साहब हो सकता है हो सकता है यार मतलब अगर आपको आरसीबी की गेंदबाजी की तारीफ करने का मन कर जाए अगर आरसीबी के गेंदबाजों के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भरते नजर आ जाए तो फिर आप कह सकते हो कि आरसीबी जीत सकती है क्योंकि आरसीबी बैटिंग में तो हर साल उखाड़ती थी इस साल बॉलिंग में भी उखाड़ रही है उखाड़ के फेंक दिया जॉर्ज हसलवुड ने भुवनेश्वर कुमार ने मतलब मैच खत्म करके रख दिया था खत्म करके रख दिया था 196 जब बना था तभी यह लग गया था कि मामला फंस जाएगा लेकिन इस तरह फंसेगा इस तरह से चेन्नई हारेगी यह किसी ने सोचा नहीं था
6155 दिन बाद चेपॉक में RCB की जीत, CSK को करारा झटका
वैसे ही किसी ने नहीं सोचा था कि थाला नौ नंबर पर बैटिंग करने आएंगे मतलब टू बी ऑनेस्ट आई वास वेरी डिसपॉइंटंटेड यार मैच हारना जीतना अपनी जगह पर लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नौ नंबर पर बल्लेबाजी करने आना यह पता होना कि टीम खत्म हो गई है और जीतने की कोशिश भी ना करना आई थिंक ये मोराल डाउन करने वाले और भैया धोनी साहब जब नौ नंबर पर आएंगे तब थाला फॉर अ रीजन होता रहेगा लेकिन मैच जो है वह नहीं जीता जाएगा और यही वजह है कि आरसीबी ने सीएसके को 17 साल बाद हराया है चिपक पे यार 17 साल मतलब इंतहा समय है यार अगर आप सोचो 17 साल पहले की कहानी दिन के हिसाब से देखोगे तो 6155 दिन के बाद आरसीबी जो है वो सीएसके से जीती है और सिर्फ जीती नहीं है बल्कि ऐसा जीती है कि पूरे चेन्नई में सन्नाटा था खामोशी थी वो आखिर में धोनी का दो दो चार वक्का हटा दो जिसके कोई मतलब नहीं थे तो सीएसके के सामने आरसीबी ने दिल भी जीता मैच भी जीता हर बार होता था ना कि भाई दिल जीत लिया मैच जीता इस बार का घंटा दिल भी जीतेंगे मैच भी जीतेंगे और जीता भी ऐसा नहीं आरसीबी ने कहा कि जीतो तो ऐसा जीतो कि दुश्मन के घर में घुस के लोग ताली बजाएं अद्भुत था यार मतलब आरसीबी एक्चुअली आज एहसास करा रही थी कि देखो तुम अब वो तोप नहीं हो जो तुम हुआ करते सीएसके मतलब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे और रजत पाटीदार जैसा नयानया कैप्टन धोनी के सामने अटैकिंग फील्डिंग लगा रहा है एक धोनी के बगल में खड़ा कर दिया एक स्लिप पे खड़ा कर दिया कि धोनी सब पका गए धोनी बाउंसर मारी जा रही है एक जमाने में गंभीर ये सब करते थे इस तरह की अटैकिंग हालांकि धोनी भी आए मतलब ठीक है धोनी का अपना एक स्टाइल है नौ नंबर पर खेले पिछले साल भी एक बार खेले तब भी चर्चा हुई थी कि खाली दर्शकों के लिए खेल रहे हैं वह तो ठीक है भाई साहब आखिर में मार दिए कुणाल पांड्या को 20वां ओवर स्पिनर लगा दिया गया ऐसा लगा कि आरसीबी वाले भी चाह रहे थे कि चलो एक स्पिनर खिला दे जबकि कुरणाल कुणाल के अलावा ओवर बचे थे यश दयाल का ओवर बचा था भुवनेश्वर का ओवर बचा था और देखने लायक रहता लेकिन आरसीबी वालों को भी लगा होगा चलो भैया धोनी है सीनियर आदमी है बड़े घर के बड़े बूढ़े हैं खेल लेने दो दो मार चौका मार दिए उसी में ताली पीट पीट के ओ हो हो हो साला फॉर अ रीज़ हो गया बट इट वाज़ डिसपॉइंटिंग डिसपॉइंटिंग मतलब धोनी जब चौ चौका मार रहे थे और मैच हार गए तो हमको वही वाला मीम याद आ रहा था वो जो ऐसे खड़ा रहता है 196 आरसीबी ने बनाए थे
CSK की सबसे शर्मनाक हार, RCB ने उड़ा दिया मजाक
आज सीएसके एटलीस्ट फाइट कर सकती थी बट रॉन्ग टीम सिलेक्शन टू मच ऑफ एक्सपेरिमेंट एंड नतीजा 50 रन से जीत आरसीबी ने हिस्ट्री की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है चिपक पर बस धोनी के नाम एक रिकॉर्ड आ गया कि भाई साहब हाईएस्ट रन गेटर बनके रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया 4695 रन बट ऐसी जीत का मतलब क्या है कोई मायने हैं इस तरह के पाटीदार ने बता दिया कि इस साल इस साल कप हो सकता है क्योंकि 17 साल पहले राहुल द्रविड़ कैप्टन थे और राहुल द्रविड़ के बाद वो कैप्टन बने हैं जिन्होंने जीता है हज़लवुड ने बता दिया कि इस साल अलग कहानी होने वाली है चार ओवर 22 रन दो विकेट पहले मैच में चार ओवर 21 रन तीन विकेट इस मैच में इस साल वो जीतने आए विराट ने बता दिया कि ठीक है भाई साहब हरा दिया घर में घुस के वो दो-दो वो कसम से कह रहे हैं अगर धोनी के अलावा कोई और होता तो आज विराट कोहली यहां पर जो जो एक्सप्रेशन दिखाते मजा आता वो धोनी थे सम्मान के चक्कर में धोनी भाई गले लगे कंधे वंधे हाथ रख के निकल गए बट सीएसके के फैंस का आज दिल टूटा है और आज उनकी आत्मा रो रही होगी सीएसके एक आउटडेटेड टीम लग रही है एक ऐसी टीम जिसके पास जीतने वाले बल्लेबाज ही नहीं है मतलब हर किसी को पता था कि अगर रचन रविंद्र और ऋतुराज गायवाड़ शुरू में आउट हो जाते हैं तो फिर ये मैच पलट जाएगा मैच खत्म हो जाएगा क्योंकि बाकी प्लेयर्स के पोटेंशियल को लेकर बड़ा सा क्वेश्चन मार्क था क्या राहुल त्रिपाठी दीपक हुड्डा मैच जिताएंगे क्या सैम करण रविंद्र जडेजा अश्विन मैच जिताएंगे नहीं और यही वजह है कि आरसीबी ने 2008 के बाद बदला लिया है वो 2008 वो पांच ट्रॉफी जिसका मजाक आरसीबी का उड़ाया जा रहा था बार-बार कहा जा रहा था कि भाई साहब हमारे पास पांच ट्रॉफी है 2008 से आप जीते थे आरसीबी को लेकर मीम्स बन रहे थे कि आरसीबी तो आखिरी बार तब जीती थी
'फाइव ट्रॉफी' की गूंज के बीच RCB ने किया पलटवार
जब विराट कोहली इंडिया के लिए नहीं खेले थे अनिल कुंभले कप्तान थे सचिन के 81 शतक थे रोहित ने खाली छह मारे थे पाकिस्तान ने खिलाड़ी खेलते थे जब देश में WhatsApp नहीं था बिटकॉइन नहीं था पाकिस्तान ने परवेज मुशर्रफ का राज था वैभव सूर्यवंशी पैदा नहीं हुए थे इंडिया 2G पर चलती थी अनुष्का भाभी का डेब्यू नहीं हुआ था ये सारे मजाक जो उड़ाए जा रहे थे सबका बदला आरसीबी ने चुन-चन कर लिया है मजाक उड़ाउड़ा कर लिया है मतलब आप देखिए यशदयाल ने जब एक ओवर में दो विकेट निकाला और शिवम दुबे को थैंक यू तब यह इशारा था विराट कोहली का विराट कोहली साहब जश्न मना रहे थे जीत का यश दयाल को दो दिखाकर और वो अंबबाती रायडू जो पिछले साल आरसीबी को लेकर तमाम तरह के कमेंट कर रहे थे वो खुद बेचारे खिसिया सियाए कह रहे थे कि विराट कोहली को देखिए सेकंड विन हो रही है आरसीबी की चिपक में ये उसका साइन है आज अंबाती रायडू एक्चुअली शांत थे काफी उनकी क्लास लगाई गई थी बीते कुछ महीनों में और उस क्लास का जो असर है वो इस बार दिख रहा था कि वो शांत थे लेकिन शांत सीएसके थी पूरे मैच में कहीं नजर नहीं आई और यही वजह है कि आरसीबी जो है आज सीएसके वालों का मजाक उड़ा रही है सब चीज का बदला आरसीबी ले रहे हैं वो जो ऋतुराज गायवाड़ ने कहा था कि भाई साहब जब उनसे पूछा कि ये माइक कैसे बंद कर देते हैं तो ऋतुराज ने कहा था कि हो सकता है आरसीबी वाला कोई हो तो आज आरसीबी वाले कह रहे हैं कि भाई साहब तुम्हारे गढ़ में घुसकर तुम्हारे घर में घुसकर हमने तुम्हारा मुंह बंद कर दिया और तुमको हरा दिया हिस्ट्री क्रिएट कर दी इस साल बता दिया कि आरसीबी और सीएसके के बीच में कोई मैच नहीं नजर आ रहा है मतलब अद्भुत है यार अद्भुत है मतलब क्या ही कहा जाए
धोनी का नौवें नंबर पर आना – हार की स्वीकृति या रणनीति?
आज आरसीबी की बहुत बड़ी जीत है वैसे क्या आप जीते प्रोबो पर अगर नहीं खेले थे आज आप तो कोई बात नहीं कल भी एक बड़ा मैच है गुजरात का मैच है मुंबई से वो हार्दिक जिन्होंने गुजरात को जिताया था अब वो मुंबई से खेल रहे हैं क्या आप मुंबई को जिताएंगे आप बता सकते हो लिंक हमने डिस्क्रिप्शन में दे रखा है बहुत सारा इनाम आपका इंतजार कर रहा है और प्रोबो इंडिया का पहला स्किल बेस्ड ऐप है आपको स्किल देखनी होगी बुद्धि लगानी होगी टीम देखकर जैसे चेन्नई की टीम देखकर आज लग रहा था कि यह टीम जीतने के लक्षण नहीं रखती है चेन्नई टीम देखकर लग रहा था भाई जीतने के लक्षण नहीं है दीपक हुड्डा राहुल त्रिपाठी के भरोसे आप टूर्नामेंट नहीं जीत सकते या तो इनके अंदर कोई अलग से आत्मा सवार हो जाए किसी एक सीजन वाली जैसे एक दो सीजन में आया था अदरवाइज नहीं आउटडेटेड प्लेयर हो गए ये सब तो आप स्किल देखिएगा बुद्धि लगाइएगा क्या मुंबई हराएगी गुजरात को सिर्फ इतना बताना है 4 करोड़ से अधिक यूजर है और इंस्टेंट विड्रॉल है बहुत सारे इनाम आपका इंतजार कर रहे हैं लेकिन आज इनाम का दिन है विराट के फैंस का यार बहुत इंतजार किया उन्होंने और बताया कि यार ईगो हर्ट नहीं करने का मजाक नहीं उड़ाने का पांचप ट्रॉफी का जो मजाक उड़ा रहे थे आप सुबह से मजाक उड़ा था आरसीब का पांच ट्रॉफी पांच ट्रॉफी पांच ट्रॉफी अब उन्होंने कहा अल्हा तुम्हारी पांच ट्रॉफी मतलब वो विराट कोहली जिसके बल्ले से आज रन नहीं निकल रहे थे विराट भैया आज संघर्ष कर रहे थे 30 गेंद पर 31 रन बनाए उनको जब एक गेंद हेलमेट पर लगी उसके बाद विराट भाई ने भी छौक और चौका मार दिया अगली दो गेंद पे और मानो एक मैसेज दिया कि सब कुछ करने का ईगो हर्ट नहीं करने का ईगो हर्ट करोगे तो फेटा लगाएंगे हम पीट देंगे ये पांच ट्रॉफी पांच ट्रॉफी की बात कर रहे हो ये इतिहास का पार्ट है वर्तमान हिस्ट्री ये कहती है कि तुम खत्म हो तुम्हारी टीम खत्म है सीएसके के पास मिडकर प्लेयर है एक्सेप्ट कुछ खिलाड़ी छोड़ के सीएसके हिस्ट्री में जी रही है 34 मैचेस में से 21 जीते उसने बट वो पुरानी कहानी है हालांकि सीएसके फैंस चाहेंगे कि थोड़ी टीम चेंजेस हो कॉन्वे को टीम में लाएं कुछ आगे पीछे चेंजेस करें कुछ खिलाड़ियों को हटाएं
रजत पाटीदार का दमदार प्रदर्शन, CSK के खिलाफ बना रिकॉर्ड
ये ऋतुरा को तीन नंबर भेजना त्रिपाठी से ओपन कराना बहुत सारे चेंजेस जो एक्सपेरिमेंट है वो हटाएं पिछले साल आरसीबी भी पहला मैच हारी थी आखिर में हरा दिया था उसने इस साल वो कर सकते हैं बट आरसीबी खुश होगी यार आरसीबी खुश होगी हज़लवुड को देख के हज़लवुड ने जो शुरू में परेशान किया है भाई साहब मतलब राहुल त्रिपाठी और उसके बाद ऋतुराज गायवाड़ दोनों को खत्म कर दिया मैच पूरा प्रेशर में और फिर भुवनेश्वर कुमार जिस तरह से उन्होंने विकेट निकाला अद्भुत था यार भुवनेश्वर का दीपक हुड्डा को आउट किया 73 विकेट्स इन पावर प्ले और क्या गेंदबाजी है मतलब यार अगर आप स्टैट्स देखेंगे तो आपको जबरदस्त स्टैट्स नजर आएंगे वैसे ही जैसे सीएसके के शर्मनाक स्टैट्स जो है वो नजर आएंगे सीएसके ने लोएस्ट पावर प्ले का स्कोर बनाया 30 रन यार बताओ मॉडर्न डे क्रिकेट में 30 रन अगर आप बनाते हो पावर प्ले में तो आप कहां जाओगे 30 रन पावर प्ले में चेन्नई के अंदर फिल साल्ट की बल्लेबाजी देखिए वैसा अग्रेशन चाहिए था जो इनके पास नहीं नजर आ रहा है बहुत-बहुत इनके लिए डिसपॉइंटिंग सिचुएशन रही है एक जमाना था सीएसके बैटिंग पावर हाउस हुआ करता था ऋतुरा को भी समझना पड़ेगा कि अगर आपको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है तो अच्छे गेंदबाजों के सामने कमजोरियों में एक्सपोज नहीं होना है हज़लवुड के सामने ऋतुरा गायकवाड़ ने तीन मैच खेले हैं नौ रन बनाए हैं दो बार आउट हुए हैं 4 1/2 की एवरेज है 50 का स्ट्राइक रेट है आरसीबी के सामने लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं वो लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं इस मैच में जीरो गए थे पिछला मैच जो था उस बार भी जीरो थे उससे पहले 15 थे तीन थे 28 थे 17 थे 38 थे 33 थे आप कैप्टन हो यार आपको प्रूफ करना पड़ेगा सीएसके के लिए अगर आज के टाइम में कोई एडवांटेज है तो सिर्फ एक नूर अहमद वो लड़का जो पर्पल कैप होल्डर है 10 करोड़ में खरीदा था सात विकेट निकाल दिए दो मैच में पहले मैच में चार विकेट दूसरे मैच में तीन विकेट बाकी उस टीम ने कुछ भी अच्छा नहीं खरीदा है कुछ भी नहीं खरीदा है यह हुड्डा त्रिपाठी लेके आप मैच जीतोगे आपको समझना पड़ेगा कि मॉडर्न डे रिक्वायरमेंट्स क्या है आप अश्विन के भरोसे बैठे हो अश्विन भी बाउंडेटेड हो चुके हैं विकेट उनको भी नहीं मिलता नूर अहमद पर गए एक अच्छा सौदा उन्होंने किया था नूर अहमद पे एक अच्छी इन्वेस्टमेंट थी और यही इन्वेस्टमेंट उनको बैटिंग में चाहिए सेम लेंस क्या घटिया फील्डिंग थी
RCB ने बदला लिया, CSK के सपनों को चकनाचूर किया
सीएसके की यार कैच पे कैच ड्रॉप करना एक कैच ड्रॉप होता है दो पाटीदार के तीन-तीन कैच ड्रॉप हुए 32 पे 51 उसने जो मारा है तीन कैच ड्रॉप हुए हैं मतलब हुड्डा साहब ना फील्डिंग कर पाते हैं ना बॉलिंग कर पा रहे हैं ना बैटिंग कर पा रहे हैं 17 रन पे पाटीदार कैच ड्रॉप किया उसने 51 ठोक दिया और कैच ड्रॉप करने वाले यही दो लोग हैं यही हुड्डा और राहुल त्रिपाठी एक ने 17 पर ड्रॉप किया एक ने 19 पर ड्रॉप किया तीन-तीन कैच ड्रॉप करोगे तो क्या होगा भाई साहब मारेंगे और मारा केकेआर के सामने मारा था 16 पे 34 पाटीदार ने यहां 32 पे 51 ठोक दिया मैच खत्म कर दिया तो यह बहुत बहुत बड़ा फर्क है पाटीदार प्लेइंग ऑन अनदर स्किल लाइक अनदर लेवल स्किल सेट अलग हो चुका है सात छह हाफ सेंचुरी मार चुका है वो 15 इनिंग में जो बल्लेबाजी उसकी है जिस तरह से बैटिंग कर रहा है वो और पूरी अगर आप पूरी की पूरी आरसीबी की बात करोगे यार आरसीबी की आप शुरुआत देखो इंटेंट देखो 16 पे 32 जो है फिल साल्ट ने मारे थे वो तो धोनी की स्टंपिंग थी इसलिए चला गया वो देवदत्त पडिकल जिस पे डाउट हो रहा था कि यार बहुत स्लो प्लेयर है इसने भी इस मैच में अपना गियर चेंज किया 14 पे 27 मार दिए पाटीदार का आप सब जान ही रहे हो टीम डेविड वो जो आखरी के ओवर में तीन मारे थे यह बताया कि इंटेंट क्या होता है किस तरह से खेला जाता है किस स्किल सेट को आपको इंप्रूव करना है मतलब इस साल बैटिंग लाइनअप जो है पावर हाउस आरसीबी का भी और अच्छे प्लेयर चुने हैं फिल साल्ट कोहली पडिकल एक पडिकल पे थोड़ा मुझे डाउट हो रहा था बट पडिकल भी अब अच्छा लग रहा है पाटीदार लिविंगस्टन टीम डेविड जितेश शर्मा कुणाल पांड्या लंबी बैटिंग लाइन अप है लंबी बैटिंग लाइन अप है और सेम उनकी बॉलिंग लाइन अप है बॉलिंग भी अगर आप देखोगे तो सब जबरदस्त प्लेयर हैं अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं सब के सब भुवनेश्वर कमाल की गेंदबाजी की अ जोश हज़लवुड चार ओवर 21 रन तीन विकेट यार टेस्ट मैच वाली गेंदबाजी करे गया वो तीन विकेट निकाल के और तीन विकेट भी इंपॉर्टेंट इंपोर्टेंट विकेट है जड्डू का विकेट उसने निकाला शुरू में दो विकेट निकाले दीपक हुड्डा को आउट किया राहुल त्रिपाठी को आउट किया मैच पलट दिया सेम भुवनेश्वरी कहानी है जबरदस्त गेंदबाजी यश दयाल को आप देखो जबरदस्त गेंदबाजी विकेट पे विकेट निकाला उसने इनफैक्ट जिस सुयश शर्मा को लेकर दे वर इन डाउट कि यार इससे क्या होगा वो भी सुयश शर्मा जबरदस्त गेंदबाजी करेगा उसने भी मैच पलट दिया है वेरी पुअर परफरेंस बाय आरसीबी वाओ सीएसके वेरी पुअर परफेंस 17 साल बाद सीएसके ने आरसीबी के सामने हार दी 17 साल बाद और जिस जो लक्षण दिखाए अगर कुछ ड्रास्टिक चेंजनहीं किए तो इस साल कहानी बहुत बुरी पलटने वाली है