ट्रूडो का इस्तीफा, कार्नी की चुनौती: कैसे बदल रहा है कनाडा का अमेरिका के साथ 'युद्ध-खेल'?
कनाडा और अमेरिका के बीच चल रहा ट्रेड वॉर अब एक नए दौर में गुजर रहा है हाल ही में जस्टिन ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा ही दिया ना केवल उन्होंने बल्कि अपनी कुर्सी तक को व किनारे जमाने गए कि भैया मैं इस पर बैठा था जब पीएम था तस्वीर काफी वायरल हुई इनके स्थान पर नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण कर लिया लेकिन इसी बीच में चर्चाएं निकल कर आने लगी कि कनाडा और अमेरिका एक दूसरे से कैसे निपटें क्योंकि जिस अमेरिका की चाहत कनाडा को अपना 51 वां राज्य बनाने की थी वही कैनेडा अब अमेरिका से निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है अमेरिका से निपटना है इस बात के लिए कि टैरिफ के मुकाबले टैरिफ कैसे लगाएं और यदि अमेरिका ने कभी कनाडा को जबरदस्ती 51 वां राज्य बनाने का प्रयास कर लिया तो न्यूक्लियर बॉम कहां से लाएं क्योंकि कनाडा न्यूक्लियर स्टेट नहीं है इनके पास नाभिकीय हथियार नहीं है बड़ी मुसीबत यह है कि कनाडा को अपनी जान कैसे बचानी है
इसकी कवायद चल रही है कनाडा तमाम वो प्रयास कर रहा है कि अगर अमेरिका डेनमार्क की तरह इन्हें भी धमका दिया कि मैं तुम्हारा ग्रीनलैंड ले लूंगा ऐसे अगर कनाडा ले लूंगा अगर अमेरिका ऐसे धमका दिया तो कहीं ऐसा तो नहीं कि इनके पास से इनके राज्य भी छिन जाए यह वर्तमान की कनाडा की पॉलिटिक्स में एक बड़ा मुद्दा बन रहा है इसी बीच में इन हेडलाइन के बीच में कनाडा की तरफ से अमेरिका से पिछले साल हुई f35 की डील भी सवालों के घेरे में आ गई है लेकिन जिसने सबसे ज्यादा न्यूज़ बटोरी वो यह थी कि अमेरिकियों पर न्यूक्लियर बॉम गिराने की जरूरत क्या है कनाडा वालों को इसके स्थान पर पोर्न हब वेबसाइट बंद कर दो यह क्या मसला है आज के सेशन में हम चर्चा करेंगे कैसे एक अश्लील वेबसाइट जिसको बैन करने की मांग कैनेडियन कर रहे हैं ताकि अमेरिकियों को परेशान किया जा सके के आज के सेशन में इस विषय की भी चर्चा होगी रेफरेंस के लिए फिलहाल एक जानकारी यह जान लीजिएगा होली के इस त्यौहार के अवसर पर इस रविवार तक यानी कि कल शाम तक हमारे सभी प्लेटफॉर्म्स अपनी पाठशाला और बातें बाजार की पर फ्लैट 50 पर ऑफ चल रहा है हमारे सभी कोर्सेस पर आप उन्हें एक्सेस कर सकते हैं लिंक कमेंट बॉक्स में पिन है मार्क कार्नी ने जब प्रधानमंत्री पद के रूप में शपत ली थी तब हमने आपके सामने सेशन किया था और यह बताया था कि इन्होंने पूरी तरह सुनिश्चित कर लिया है कि हम पर अमेरिका कब्जा ना कर सके हमारा पानी हमारी जमीन किसी भी जगह पर यह कब्जा ना करें हम वो सब कुछ सुनिश्चित करेंगे जो मार्क कार्नी ट्रूडो की पार्टी से ही निर्वाचित किए गए हैं लिबरल नेता हैं व कुछ समय तक यानी अक्टूबर तक ही कैनेडा के प्रधानमंत्री रहेंगे क्योंकि उसके बाद यहां पर रीइलेक्शन होने हैं बाकी बचे समय के लिए इन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया है
51वां राज्य बनने का डर या टैरिफ का तूफान? कनाडा-अमेरिका व्यापार युद्ध का नया 'न्यूक्लियर' फेज
मार्क कार्नी ने हाल ही में शपथ ली अपना पूरी तरह से कैबिनेट जनता के सामने पेश किया कि मैं इस कैबिनेट के साथ आप लोगों की सुरक्षा करूंगा इनसे सवाल पूछे गए तो इन्होंने एक ही बात बोली कि हम ट्रंप का 51 वां राज्य नहीं बनना चाहते अब सवाल यह था कि ट्रंप ने जब यह देखा कि नए प्रधानमंत्री भी झुके नहीं तो उन्होंने अमेरिका पर 25 की जगह 50 पर टैरिफ लगाने का निर्णय ले लिया आयरन और एलुमिनियम अमेरिका सबसे ज्यादा कनाडा से मंगाता है ऐसे में उसने कनाडा पर 25 के स्थान पर 50 पर तक टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी हालांकि आज से 2 दिन पहले अमेरिका फिर से पलटते हुए 50 पर टैरिफ के स्थान पर 25 पर टैरिफ पर आ गया लेकिन ट्रंप है कि वो कनाडा को हर दिन बड़ा झटका देते आ रहे हैं इनकी टैरिफ की डिमांड 25-50 के बीच में घूम ही रही है अंदाजा इससे लगा ल कि जो कनाडा अमेरिका को सबसे बड़ा स्टील भेजता है या फिर सबसे ज्यादा एलुमिनियम भेजता है आज वो कनाडा अमेरिका के द्वारा किसी भी दिए गए फैसले से चिंतित हो उठता है इन्हीं फैसलों में ट्रूडो का पद चला गया ट्रूडो के स्थान पर लिबरल नेताओं में से नेता चुनने की जब बारी आई तो एक महिला जिनका नाम क्रिस्टिया फ्रीलैंड था जिनका नाम भी चर्चाओं में रहा कनाडा के अंदर पीएम बनने के नाम पर उनको उन्हीं के पार्टी के मात्र 8 पर लोगों ने वोट दिया था वहीं दूसरी और ओर मार्क कार्नी को 85 पर लोगों ने वोट दिया था यह जो क्रिस्टिया फ्रीलैंड है यह बड़ा सुर्खियों में आ गई थी मार्च में यह कहते हुए कि हमें अमेरिका से निपटने के लिए न्यूक्लियर वेपन की आवश्यकता है इनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ वायरल वीडियो के अंदर निकल कर यह आया कि कनाडा ऐसे देशों के साथ दोस्ती बढ़ा सकता है जो उसकी सुरक्षा के लिए अपना न्यूक्लियर वेपन दे दे इसमें इन्होंने नाम ब्रिटेन का लिया क्योंकि कनाडा एक कॉमनवेल्थ रिलम है आज भी यहां पर गवर्नर जनरल होता है यहां पर राष्ट्रपति नहीं बैठता है आज भी यह अमे ये ब्रिटेन के राजा के प्रति अपने आप की वफादारी रखते हैं तो इन्होंने कहा कि अमेरिका से निपटने के लिए हम ब्रिटेन के साथ न्यूक्लियर वेपन के रास्ते तलाश रहे हैं ताकि अगर हमें अमेरिका से चुनौती मिले तो हम न्यूक्लियर वेपन से उससे निपट सके मैं आपको बता दूं दुनिया में केवल नौ ही देश ऐसे हैं जिनके पास न्यूक्लियर वेपन है जिसमें से यूएस रशिया फ्रांस चाइना यूके पाकिस्तान इंडिया इजराइल और नॉर्थ कोरिया है ऐसे में कनाडा के विदेश मंत्री के द्वारा यह बयान यह विदेश मंत्री नहीं थी असल में यह फाइनेंस मिनिस्टर थी फाइनेंस मिनिस्टर के द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना कि मैं अगर प्रधानमंत्री बनती हूं तो प्रयास करूंगी न्यूक्लियर वेपन लेकर आने का यह काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग चर्चा करने लगे कि क्या वाकई में कैनेडा और अमेरिका के इतने रिश्ते बिगड़ चुके हैं क्या वाकई अमेरिका एक दिन अपनी सेना भेजकर पूरे कैनेडा पर कब्जा कर लेगा ये तमाम चर्चाएं चल ही रही थी
पोर्न हब बंद करो, अमेरिका को घुटने पर लाओ! कनाडा के 'वायरल' हास्य-हथियार की असली कहानी
इसी बीच में एक कॉमेडियन उतर कर चले आए और उन्होंने अपनी तरफ से जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका हमको कैसे भी झटके दे रहा हो हम अगर उन्हें परेशान करना चाहे तो उनकी पौर्न वेबसाइट बंद कर सकते हैं अब यह बड़ा सवाल था कहा गया मजाक में ही था लेकिन इसके मायने गहरे थे इन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कॉमेडियन है कनेडा के इन्होंने कहा कि अमेरिकियों को परेशान करना तो हम जानते हैं उनकी वेबसाइट ब्लॉक कर दो कौन सी वेबसाइट जवाब था पोर्न हब पोर्न हब ज जिसकी चर्चा संभवतः बहुत से देशों में है हमारे देश में भी जो लोग अश्लील फिल्मों की जानकारी रखते हैं वो पोर्न हब यह जो पोर्न शब्द है इसके साथ ही पोर्न हब की जानकारी भी रखते हो ऐसा इंटरनेट मानता है पर्नहब वेबसाइट मूलतः कनाडा की वेबसाइट है जैसे ही यह जानकारी निकल कर आई कि कैनेडियंस अमेरिकियों को परेशान करने के लिए पर्न हब वेबसाइट बंद करने की धमकी दे रहे हैं यह बिल्कुल वैसे है जैसे किसी देश के साथ अमेरिका के रिश्ते खराब हो और अमेरिका कह दे कि इनका में ही यह बात कही थी लेकिन मजाक मजाक में एक तथ्य उजागर हो गया और वह तथ्य यह था कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न कंटेंट कंज्यूम करने वालों में अमेरिकी लोग हैं इस दुनिया में लगभग 4 मिलियन यानी 40 लाख वेबसाइट है जो कि पर्न यानी अश्लील कंटेंट परोस रही है लगभग इंटरनेट पर जो उपलब्ध वेबसाइट है उनमें से 12 पर वेबसाइट अश्लील कंटेंट ही परोस रही हैं कुछ देश दुनिया में ऐसे हैं जहां पर पूरी तरह से यह अश्लीलता बैन है जिनमें से नॉर्थ कोरिया सऊदी ईरान इराक इंडोनेशिया और मालदीव्स भी हैं लेकिन इसके बावजूद भी कंटेंट मार्केट के अंदर कंज्यूम जिस हद तक होता है उसका डाटा मैं आपके साथ साझा करता हूं ये पोर्न हब नाम की वेबसाइट कनाडा बेस्ड वेबसाइट है जो वर्ष 2007 में बनी थी इस वेबसाइट का सर्कुलेशन बाजार में इतना जबरदस्त हुआ कि अमेरिका से ये बिलियंस ऑफ डॉलर कमाने लगे यहां पर अमेरिका के लिए पॉर्न हब एक प्रकार से साधन बन गया कैनेडियन के लिए पैसे कमाने गया पॉपुलर कल्चर के अंदर अगर बात की जाए तो इस पर्टिकुलर वेबसाइट पर लगभग 120 मिलियन मंथली व्यूवर्स हैं जो इसे देखने के लिए पहुंचते हैं अलग-अलग एज ग्रुप से हैं अलग-अलग जेंडर से हैं जो इस वेबसाइट पर पहुंचते हैं स्टैटिका का आंकड़ा बताता है कि पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट जो वर्ल्ड वाइड देखी जाती है उसमें पॉर्न हब सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेबसाइट है वहीं दूसरी तरफ अगर व्यूवर्स की बात करें तो व्यूवर्स लगातार इन वेबसाइट्स के बढ़ते जा रहे हैं और उन व्यूअर में भी जो सबसे ज्यादा व्यूअर है जिसके आगे पीछे कोई नहीं है वह अमेरिका के व्यूअर हैं जो इस कंटेंट को कंज्यूम कर रहे हैं इतना ही नहीं अगर मार्केट साइज की बात की जाए तो अमेरिकी बाजार 1100 यूएस 1100 मिलियन यूएस डॉलर का है इस पर्टिकुलर कंटेंट को कंज्यूम करने का और जो लगातार बढ़ता जा रहा है अगर ग्लोबल एडल्ट एंटरटेनमेंट की बात करें तो 182 यूएस बिलियन डॉलर का यह बाजार 2024 20 में है जो हर साल 5.3 प्र के चक्रवर्ती से बढ़ता जा रहा है जो कि भविष्य में 2032 तक 2 75.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा ऐसे में पॉर्न इंडस्ट्री चर्चा में आज आना यह बड़ा विषय बनता है कि क्या अमेरिका यूरोपिय क्या अमेरिका कैनेडियंस का गुस्सा इस अंदाज में भुगते का या फिर उल्टा कि क्या अमेरिका वाकई में इस बात की तरफ ध्यान देते ही पर्ण हब को अपने देश में बंद कर सकता है अब ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं जब ट्रंप इलेक्शन कैंपेन में थे तब एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ था जिसका नाम प्रोजेक्ट 2025 था उस प्रोजेक्ट 2025 को अमेरिका का मेनिफेस्टो माना गया था कहा गया था कि ट्रंप अगर सत्ता में आए तो इस मेनिफेस्टो को लागू करेंगे इसका मतलब था कि वह सत्ता में आते ही कुछ ऐसे फैसले लेंगे जिसमें से पोर्न वेबसाइट का बंद करना सबसे ऊपर था इसका मतलब यह हुआ कि अगर आज ब्रिटिश कैनेडियंस को अमेरिका से रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है तो यह रिवर्स में भी संभव है कि ट्रंप खुद ही इनके यहां की वेबसाइट्स को बंद करा दे मतलब यह है कि अमेरिका आने वाले समय में अभी तो जो ट्रेड वॉर खेल रहा है यह आगे चलकर के वेबसाइट बैन पर भी फोकस हो सकता है
F-35 डील पर उठते सवाल: क्या अमेरिकी लड़ाकू विमान अब कनाडा के लिए 'जोखिम' बन गए हैं
फिलहाल के लिए मार्क कार्नी काफी सारी चुनौतियों से उलझ रहे हैं कनाडा इस समय चिंतित है कि उसे अपनी सीमा की सुरक्षा रक्षा कैसे करनी है यह अपनी तरफ से एकदम मस्त है लेकिन इसी बीच में कनाडा ने एक दाव और चल दिया है और वो यह है कि अमेरिका भारत को जिस तरह से हाल ही में f35 का ऑफर दिया था कि आप मुझसे फिफ्थ जनरेशन का फाइटर जेट खरीद लो 2023 में बाइड ने ठीक इसी प्रकार से ट्रूडो को ये ऑफर दिया था कि आप हमसे f35 फाइटर जट खरीद लो दुनिया में फिलहाल अमेरिका के मित्र राष्ट्रों में यूके इजराइल जापान ऑस्ट्रेलिया इटली और आने वाले समय में संभावित है इंडिया भी उस लिस्ट में शामिल होगा जिसके पास f35 हो लेकिन कनाडा 2023 में ही बाइड के कहने पर f35 खरीदने की डील कर दिया था जिसमें 88 f35 खरीदना तय हुआ था और इसके लिए बड़ी मात्रा में लगभग 14.2 बिलियन यूएस डॉलर की डील फाइनल की गई थी अब चर्चा निकल कर आ रही है कि कैनेडियंस इस f35 की डील को रिव्यू करने जा रहे हैं कि क्या हमें वाकई में खरीदना चाहिए क्योंकि अमेरिका जिस तरह से हमारे साथ ट्रेड वॉर कर रहा है ऐसे में अगर हम f35 खरीदते हैं तो यह अमेरिका के ऊपर निर्भरता को और बढ़ाएगा बेहतर है कि हम अमेरिका के स्थान पर कोई विकल्प तलाश लें आने वाले समय में अमेरिका का विकल्प कौन बनेगा यह देखने वाला विषय है लेकिन फिलहाल कनाडा की नजरें यूरोप पर हैं मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि हाल ही में फ्रांस की एक न्यूक्लियर सबमरीन कनाडा के नजदीक देखी गई है यानी कि बनते इस बाजार को फ्रांस वापस से कैप्चर करने का प्रयास कर रहा है जैसे फ्रांस ने हाल ही में यूरोप को यह कहते हुए साथ लाने का प्रयास किया था कि मैं आप सबकी सुरक्षा करना चाहता हूं वैसे ही कनाडा को न्यूक्लियर सुरक्षा देने के नाम पर संभव है कि यह अपनी सबमरीन अमेरिका के स्थान पर इसे बेच आए और इस वैक्यूम को भरने का प्रयास कर ले उम्मीद है कि ट्रेड वॉर के इस बदलते स्वरूप से आप अवगत हुए।