ईरान परमाणु बम बनाने की कगार पर!

 ईरान परमाणु बम बनाने की कगार पर! IAEA का डेटा खोल रहा है खतरनाक सच, ट्रंप-नेतनयाहू कितने तैयार

क्या अमेरिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली प्रधानमंत्री नेतनयाहू ईरान को परमाणु बम बनाने से रोक पाएंगे आखिर ईरान परमाणु बॉम बनाने के कितना करीब है और यह पूरा मंजर कितना खतरनाक बन रहा है सबसे पहले दोस्तों मैं आपको यह बतलाना चाहता हूं कि ईरान का जो पूरा परमाणु कार्यक्रम है उस पर निगाह है इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी की आईएईए और आईएईए की तरफ से जो संदेश मिल रहे हैं जो बयानात मिल रहे हैं व निहायत ही खतरनाक है आपको समझना पड़ेगा दोस्तों इस वक्त ईरान एक दोराहे पर है एक तरफ याद कीजिएगा कुछ महीनों पहले इसराइल ने उस पर हमला किया था बमबारी की थी और उस वक्त से लगातार यह संदेश मिल रहे थे कि ईरान इसका जवाब देगा बड़ा जवाब देगा अब तक वो जवाब सामने उभर कर नहीं आया है ऊपर से ट्रंप राष्ट्रपति बन गए वो ट्रंप जिन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद सीधी चेतावनी दी कि मैं ईरान को निस नाबूत कर दूंगा दुनिया के मानचित्र से हटा दूंगा समानांतर तौर पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर कुछ खबरें मिल रही हैं जो निहायत ही चिंताजनक है



ट्रंप की 'निस-नाबूद' धमकी vs ईरान का 'गो टू हेल' जवाब: क्या यही है WW3 की शुरुआत

आपको समझना पड़ेगा जब एक देश को उसके वजूद को खत्म करने की धमकी दी जाएगी तो उसके पास क्या विकल्प रहेंगे सबसे पहले दोस्तों मैंने जिस एजेंसी का जिक्र किया आईएईए वह अपनी तरफ से क्या खतरनाक संदेश दे रहा है उस पर हमें गौर करने की जरूरत है जी हां दोस्तो दोस्तों किस तरह से ईरान बढ़ रहा है परमाणु बॉम की तरफ दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया ईरान के साथ दुनिया का जो परमाणु समझौता है या ये कहा जाए अमेरिका का जो परमाणु समझौता है जो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कायम किया था वो एक तरह से आखिरी सांसे गिन रहा है और आईए की तरफ से क्या बयानात दिए गए हैं उससे आपको पता चलेगा कि ईरान परमाणु बम बनाने के कितना करीब है आईईए लगातार कह रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ईरान जो है यूरेनियम संवर्धन की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है यूरेनियम संवर्धन यानी यूरेनियम एनरिचमेंट यानी कि कहीं ना कहीं वह लगातार यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है जिससे वह परमाणु बम बना सकता है आपकी स्क्रीन पर यह शख्स है आईए के निर्देशक राफेल ग्रॉसी रफाल ग्रोसी क्या कह रहे हैं उस पर गौर करने की जरूरत है दोस्तों राफेल ग्रोसी का कहना है कि ईरान के पास 60 फीदी की शुद्धता वाले संवर्धित यूरेनियम का स्टॉक है और उसका स्टॉक लगातार काफी तेजी से बढ़ रहा है परमाणु हथियार बनाने के लिए 90 फीदी शुद्धता वाले संवर्धित यूरेनियम की जरूरत होती है उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है ईरान ने तेजी से संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है और इसे हासिल भी किया है ईरान परमाणु हथियार विहीन एकमात्र ऐसा देश है जो इस खतरनाक स्तर तक यूरेनियम सं वर्धित कर रहा है और यह चिंता की बात है दोस्तों हो क्या रहा है कि जैसे-जैसे ईरान को यह धमकी दी जा रही है कि हम आप पर आर्थिक प्रतिबंध लगा देंगे आपको दुनिया के मानचित्र से हटा देंगे तो हो क्या रहा है दोस्तों अब तक आईएईए के जो तमाम उपकरण थे जिनका मकसद था ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर निगाह रखना ईरान ने उसे हटा दिया है और यह चिंता पैदा करती है मैं आपको बतलाना चाहता हूं इस बारे में बीबीसी की रिपोर्ट क्या कहती है आपके स्क्रीन पर दोस्तों परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने वाली आईएईए फिलहाल यह पता करने की स्थिति में नहीं है कि ईरान आखिर कर क्या रहा है क्योंकि ईरानी प्रशासन ने आईएईए के सर्वे ंस उपकरणों को हटा दिया है ग्रोसी का कहना है कि चाहे किसी भी जरिए से हो लेकिन ईरान के साथ इस समय कूटनीतिक स्तर पर बातचीत बेहद जरूरी और अपरिहार्य हो जाती है जी हां दोस्तों ईरान के साथ बातचीत जरूरी हो जाती है और यह बातचीत होनी चाहिए बराबरी के स्तर पर किसी को धमका के नहीं याद कीजिएगा हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति ने क्या कहा था डोनाल्ड ट्रंप को कि तुमसे जो मर्जी करना है करो और उन्होंने ऐसा बयानात क्यों दिया था उन्होंने ऐसा बयान इसलिए दिया था क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप उन्हें लगातार धमका रहे थे सबसे बड़ी बात जब तक ये बातचीत नहीं की जाएगी तब तक इसका कोई समाधान नहीं निकलेगा मगर वक्त अमेरिका ब्रिटेन इसराइल और तमाम पश्चिमी देश यह सोच रहे हैं कि परमाणु बम बनाने के कितना करीब है ईरान और जब हम यह कहते हैं कि वह परमाणु बम बनाने के कितना करीब है 



तो इस सवाल का जवाब देना बहुत जरूरी हो जाता है कि वह कितनी जल्दी परमाणु बम असेंबल कर सकता है क्योंकि जैसे मैंने आपको बताया कि उसने यूरेनियम एनरिचमेंट 60 फीदी तक कर ली और अब वो 90 फीदी की तरफ बढ़ रहा है 90 फीदी हासिल करने के साथ वह परमाणु बॉम बना पाएगा मगर उसे असेंबल करने में काफी समय लग सकता है महीने भी लग सकते हैं एक साल भी लग सकता है बड़ा प्रश्न क्या ईरान परमाणु बॉम असेंबल कर पाया है तो इस बारे में अंतरराष्ट्रीय जानकार क्या कहते हैं इस पर गौर करने की जरूरत है आपकी स्क्रीन पर दोस्तों यह है लंदन स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज में पर ण अप्रसार पर काम करने वाले डॉक्टर अलेक्जेंडर बोल फ्रांस और यह क्या कहते हैं इनके एक-एक शप पर गौर करने की जरूरत है अगर ईरान परमाणु बम बनाने का फैसला करता है तो वह कुछ हफ्तों में ही एक साथ कई हथियारों के लिए पर्याप्त यूरेनियम संवर्धित कर सकता है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुकम्मल हथियार की डिजाइनिंग और असेंबलिंग में कई महीनों से लेकर एक साल या इससे ज्यादा वक्त भी लग सकता है 

रूस-चीन की छाया युद्ध: ईरान को बचाने के लिए क्या मॉस्को-बीजिंग तैयार हैं अमेरिका से टकराने?

वह आगे कहते हैं ईरान अब पहले की तुलना में परमाणु क्षमता हासिल करने के कहीं ज्यादा करीब है लेकिन अभी भी यह साफ नहीं है कि उसमें परमाणु बॉम विकसित करने का फैसला कर लिया है या फिर अपनी शर्तें मनवाने के लिए अपनी इस क्षमता का इस्तेमाल करना चाहता है जी हां दोस्तों अभी यह तय नहीं है कि क्या वह यह बम असेंबल कर चुका है या इस तरह के संदेश दिए जा रहे हैं कि उसके पास बॉम है ताकि दुनिया के मन में एक कंफ्यूजन एक असमंजस बना रहे और दुनिया भी ऑन इट्स टोज रहे यानी कि दुनिया की भी धड़कने दुनिया से मेरा मतलब डोनाल्ड ट्रंप और तमाम जो पश्चिमी देश हैं जो इस वक्त ईरान के खिलाफ हैं समानांतर तौर पर दोस्तों ईरान के जो अपने सहयोगी हैं वह भी अपनी तरफ से इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान हो वह कोशिशों में लगे हैं और इसमें रूस और चीन दोनों की अहम भूमिका है और याद कीजिएगा दोस्तों इसी मंच पर मैं ने आपको बताया था कि किस तरह से ईरान रूस और चीन तीनों के बीच में नौसेना अभ्यास हुआ था जी हां बड़ा नौसेना अभ्यास हुआ था और यह संदेश किसी और को नहीं सीधे अमेरिका को था जी हां दोस्तों इससे पहले कि मैं आपको बताऊं कि पर्दे के पीछे क्या गतिविधियां चल रही पर्दे की पछे क्या गतिविधियां चल रही है और पर्दे के पीछे की गतिविधियों की बात करें तो दो स्तरों पर गतिविधियां चल रही हैं संयुक्त राष्ट्र के अंदर जबरदस्त सरगर्मियां है समानांतर तौर पर चीन की अहम भूमिका सामने उभर कर आई है और इस बारे में क्या कहती है इंटरनेशनल एजेंसीज इस पर निघ डालिए दोस्तों पर्दे के पीछे की गतिविधियां पिछले बुधवार को इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में बैठक भी हुई थी चीन भी शुक्रवार को ईरान और रूस से बात कर रहा है ताकि इस म मले का कूटनीतिक हल निकाला जा सके और मैं आपको बतलाना चाहूंगा दोस्तों आपकी स्क्रीन पर यह हैं चीन के विदेश मंत्री माओनिंग चीन के विदेश मंत्री इस बारे में क्या कहते हैं इस पर गौर किया जाए मौजूदा हालात में सभी पक्षों को शांति और संयम से काम लेना चाहिए ताकि यह मसला ईरान से जुड़ा परमाणु मुद्दा टकराव और संघर्ष की ओर ना चला जाए मैं आपको यह भी बतलाना चाहता हूं दोस्तों कि संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से ट्रंप का एक गुप्त संदेश ईरान को गया था अब तक ना ट्रंप की तरफ से यह खबर आई कि उस संदेश में क्या था और ना ईरान की तरफ से यह खबर आई कि उस संदेश में क्या था मगर क्या हुआ मैं आपको बताता हूं उस संदेश देने के अगले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप जो है वह ईरान को धमका देते हैं नतीजा ईरान के राष्ट्रपति और ईरान के सुप्रीम लीडर कहते हैं गो टू हेल तुमसे जो मर्जी बन पड़ता है करो आपकी स्क्रीन पर

IAEA ने माना- ईरान पर नजर रखना असंभव! क्या परमाणु डील की मौत और युद्ध का जन्म होगा

 अलजजीरा ने इस बारे में क्या कहा था राष्ट्रपति मसूद पजश किया ने कहा ईरान पर धमकी देने के बीच वो अमेरिका से कोई बातचीत नहीं करेंगे उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा जो करना है कर लो ईरानी सरकारी मीडिया ने मंगलवार को पिछले मंगलवार को यह रिपोर्ट दी थी हमारे लिए यह बर्दाश्त के बाहर है कि अमेरिका हमें आदेश दे और धमका मैं तुमसे कोई बातचीत नहीं करने वाला जो करना है कर लो मीडिया ने बिजिश किया के बयान के हवाले से कहा आपकी स्क्रीन पर यही ईरान के सुप्रीम लीडर खाम नहीं उन्होंने क्या कहा था उस पर भी गौर किया जाए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खाम नहीं ने शनिवार को कहा कि तेहरान किसी के दबाव में आकर बातचीत नहीं करेगा इससे एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने ईरान को एक चिट्ठी भेजकर नए परमाणु समझौते पर चर्चा के लिए बातचीत करने को कहा रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया था मगर हकीकत यह है दोस्तों कि एक तरफ ईरान जो है व तरह के तेवर अपना रहा है कि उसे अमेरिका की कोई परवाह नहीं मगर ईरान खुद इस मुद्दे को लेकर बटा हुआ है उसका एक धड़ा कह रहा है कि समझौता कर लो क्योंकि वह धड़ा देख रहा है कि अगर युद्ध की स्थिति हुई तो ईरान को जबरदस्त नुकसान हो सकता है और मैं आपको एक छोटी सी मिसाल देता हूं याद कीजिएगा इसराइल ने हवाई हमले किए थे और कई इस तरह की खबरें आई थी कि ईरान का जो एयर डिफेंस सिस्टम है व इस हमले में तबाह हो गया और कहने को हमारे पास इस बात को लेकर सबूत नहीं है छोटा सा सबूत यह मिलता है कि अब तक ईरान ने इसराइल का जवाब नहीं दिया याद कीजिएगा जब इसराइल ने हमला किया था तो उसके बाद खुद सुप्रीम लीडर खाम नहीं आए थे उन्होंने कहा था कि हम इसका जवाब देंगे मुंह तोड़ जवाब देंगे और ऐसा जवाब देंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी अब तक जवाब नहीं दिया गया है इससे आशंका इस बात को लेकर है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि ईरान कमजोर हो गया है और इसके लिए हमें कुछ फैक्टस पर गौर करना पड़ेगा सबसे बड़ी बात ईरान इस मुद्दे को लेकर बटा हुआ है और इस बारे में अंतरराष्ट्रीय जानकार क्या कहते हैं इस पर गौर किया जाए आपकी स्क्रीन पर यह हैं डॉक्टर सनम वकील अंतरराष्ट्रीय जानकार हैं वो कहती हैं ईरान के अंदर कई ऐसे धड़े हैं जो समझौते के पक्ष में हैं जबकि कुछ धड़ का मानना है कि ईरान के लिए खुद को परमाणु हथियारों से लैस करने का यह बिल्कुल सही तरीका है दरअसल ईरान में ट्रंप प्रशासन को लेकर बेहद क कम विश्वास है डॉक्टर वकील आगे कहती हैं कि ईरान में लोग ट्रंप के गलत और धमकाने वाले यूरेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के मामले में अंदाज को देख चुके हैं गजा पर उनकी अजीब पेशकश को भी वह देख चुके हैं ईरान खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहता है तो जैसे मैंने आपको बतलाया दोस्तों ईरान के सामने कई मिसाल हैं एक तरफ जेलेंस्की याद है आपको जेलेंस्की को सामने बिठाकर किस तरह से धमकाने की कोशिश की थी डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप जो ये कह रहे हैं कि गजा में जितने भी फलस्तीनी है उन्हें पूर्वी अफ्रीका भेज दिया जाए जी हां मिस्र या जॉर्डन नहीं ताजा रिपोर्ट ये आ रही है कि ट्रंप यह चाहते हैं कि जितने भी फलस्तीनी हैं जिनके घर इसराइल ने बर्बाद कर दिए 6 हज फलस्तीनियंस ने ले ली अब उन्हें पूर्वी अफ्रीका में बसाया जाए और इस बीच वहां का पुनर्निर्माण अमेरिका और इसराइल करें और सबसे बड़ी बात पुनर्निर्माण हो भी जाए तो क्या वह वापस आ पाएंगे यह तमाम चीजें अब ईरान की जनता यह देख रही है ईरान यह भी देख रही है कि ट्रंप किस तरह से फलस्तीनियंस बनाते हैं और आपको याद है एआई जनरेट यह वीडियो खुद ट्रंप ने जारी किया था जिसमें अध नंगे ट्रंप और अध नंगे नेतनयाहू जो हैं व गजा के एक बीच पर पड़े हुए थे इसमें आपने देखा था इलन मस्क किस तरह से फलस्तीन में खाना खा रहा है इसमें आपने देखा किस तरह से डोनाल्ड ट्रंप दाढ़ी वाली फलस्तीनी औरतों के साथ नाच रहे थे यह तमाम चीजें हो रही थी

ट्रंप की 'प्रोजेक्ट 2025' गुप्त योजना: क्या ईरान को खत्म करने के लिए अमेरिका ने बनाया है ब्लूप्रिंट

 दोस्तों ईरान यह देख रहा है इसीलिए ट्रंप पर और अमेरिका पर उसे बिल्कुल विश्वास नहीं है मगर वह यह भी जानते हैं कि अगर युद्ध शुरू हुआ तो दुनिया एक बहुत ही खतरनाक मोड़ पर आ जाएगी क्योंकि अगर ट्रंप यह मन बना ले मुझे ईरान को खत्म कर देना है तो ईरान के पास क्या विकल्प रह जाता है दोस्तों ईरान को अपनी जान बचानी होगी और अपनी जान बचाने के लिए वो कुछ भी कर सकता है अपनी जान बचाने के लिए उसका जो रहस्यमय परमाणु बम है वह इस्तेमाल में आ सकता है और सोचकर भी सेरन पैदा होती है दोस्तों कि जिस बॉम को टेस्ट नहीं किया गया है देखिए इससे पहले तमाम जो रोग न्यूक्लियर नेशन है चाहे नॉर्थ कोरिया हो वो अपने परमाणु बम को टेस्ट करते हैं जिससे पता चलता है कि उस बम का क्या असर पड़ेगा क्या उस बम का असर एक खास दायरे में पड़ेगा या कहीं ऐसा तो नहीं है कि उस बम की इंटेंसिटी ऐसा हो या उसकी जो भीषण ऐसी हो कि आधी दुनिया तबाह हो जाए समझ रहे हैं आप मैं क्या कह रहा हूं सरल शब्दों में अगर ईरान ने खुद के वजूद को खतरे में देखा और अपने रहस्यमय हथियार का इस्तेमाल कर दिया दुनिया एक बहुत ही खतरनाक मोड़ पर आ जाएगी और सबसे बड़ी बात अगर ईरान पर हमला हुआ तो रूस और चीन खामोश नहीं बैठने वाले अगर ईरान पर हमला हुआ तो मध्य पूर्व के देश खामोश नहीं बैठने वाले हैं और दुनिया थर्ड वर्ल्ड वॉर की तरफ बढ़ेगी और अपने आप में कितनी बड़ी विडंबना है कि यह डोनाल्ड ट्रंप जो है उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि मैं थर्ड वर्ल्ड वॉर को जो है अवॉइड करूंगा मैं उसे टाल कर ऊंगा याद है आप उन्होने क्या बयान दिया था फिर से सुनिए तोय अपने आपने बहुत बड़ी बबना है कि ट्रंप ने इस तरह की बातें की थी मगर उनकी हर हरकत दुनिया को थर्ड वर्ल्ड वॉर की तरफ ढकेल रहा है तो मामला बहुत पेचीदा है दोस्तों और हम सबको कहने को हम भारत में कहने को हम भारतीय मगर जो हो रहा है इस पर निगाह डालने की जरूरत है और हमें खुद को इससे सीख लेने की जरूरत है 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form